झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: रांची के पिठौरिया घाटी में ट्रेलर पलटा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें..श्रावणी मेले के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, रांची के पिठौरिया घाटी में ट्रेलर पलटा, चपेट में आए कई बाइक सवार, एक बच्ची की मौत, साहिबगंज में करंट लगने से 2 युवकों की मौत, बिजली का तार चोरी कर रहे थे दोनों युवक, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 14, 2022, 1:02 PM IST

  • श्रावणी मेले के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं

देवघर में श्रावणी मेले के पहले दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अरघा सिस्टम के जरिए जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही भीड़ अनियंत्रित नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • रांची के पिठौरिया घाटी में ट्रेलर पलटा, चपेट में आए कई बाइक सवार, एक बच्ची की मौत

रांची के पिठौरिया में सड़क हादसा हुआ है. ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलटने से कई बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

  • साहिबगंज में करंट लगने से 2 युवकों की मौत, बिजली का तार चोरी कर रहे थे दोनों युवक

साहिबगंज में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक 11 हजार वोल्ट का चार चोरी कर रहे थे. हादसे में मारा गया दोनों युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है.

  • Sawan 2022: शुभ संयोग में आज से शुरू हो रहा सावन का महीना, जानें भगवान शिव की पूजा विधि और नियम

भगवान शिव का प्रिय सावन महीना (Sawan 2022) आज से (14 जुलाई )से शुरू होने जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं कि सावन का महीना इस बार क्यों खास रहने वाला है...

  • झारखंड में वाहन मालिकों को बड़ी राहत, कोरोना अवधि का टैक्स नहीं लेगा परिवहन विभाग

झारखंड में वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी गई है. परिवहन विभाग ने कोरोना अवधि का वाहन टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.

  • धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार, कई चोरी की घटना को दिया था अंजाम

धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र महतो के पास से पुलिस को 1.85 लाख रुपये और एक चोरी का बाइक बरामद हुआ है.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 880 के पार, रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को राज्य में 189 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, राज्य में सबसे अधिक संक्रमित मरीज रांची में है.

  • Corona Update: कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 38 की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 38 और लोगों की मौत देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है.

  • चिदंबरम का वित्त मंत्री पर तंज : अब 'चीफ इकनॉमिक एस्ट्रोलॉजर' नियुक्त करें

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, हम इस बात से हैरान नहीं हैं कि वित्त मंत्री ने उस दिन बृहस्पति, प्लूटो और अरुण ग्रहों की तस्वीरें ट्वीट कीं जब मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत और बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गयी.

  • झारखंड में होगा संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन, पूर्वी क्षेत्र की 6 टीमें लेगी हिस्सा

झारखंड में संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र की 6 टीमें हिस्सा लेगी. झारखंड के अलावा बिहार ,छत्तीसगढ़, उड़ीसा ,बंगाल और सिक्किम की टीमें इसमें शामिल हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details