झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Lalu Yadav Health Update

रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, अब 72 घंटे में ही मिलेगी कोरोना के नए वैरिएंट की रिपोर्ट, लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा टली, अब 8 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे रिव्यू, Lalu Yadav Health Update: इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे लालू, CM नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर की भेंट...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 6, 2022, 5:00 PM IST

  • रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, अब 72 घंटे में ही मिलेगी कोरोना के नए वैरिएंट की रिपोर्ट

रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया है. इस मशीन के लगने के साथ ही झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान आसान हो गई है.

  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा टली, अब 8 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे रिव्यू

रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1008 फ्लैट का निर्माण हो रहा है. इस प्रोजेक्ट की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा करने वाले थे, जो किसी कारणवश टल गई है. अब यह समीक्षा 8 जुलाई को होगी.

  • Lalu Yadav Health Update: इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे लालू, CM नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर की भेंट

पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिरने (Lalu Yadav Falls From Stairs) के बाद से ही लालू यादव की तबीयत खराब चल रही है. हालांकि डॉक्टर उन्हें स्टेबल बता रहें हैं लेकिन परिवार के लोग उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी में हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

  • पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ आरोपों का गठन, आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने का आरोप

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ कोर्ट मे आरोपों का गठन किया है. मामला आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने से जुड़ा है.

  • Weather Update: मुंबई और दिल्ली में बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मंगलवार को महाराष्ट्र में अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

  • पाकुड़ नगर थाना में अपहरण के आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मामले की सीआईडी करेगी जांच

पाकुड़ नगर थाना में पूछताछ के लिए लाए गए अपहरण के आरोपी ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और जवानों से पूछताछ की गई. जांच अधिकारी के अनुसार जल्द ही उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

  • रांची हिंसा की सीआईडी जांच शुरू, 22 नामजद और 10 हजार अज्ञात लोग हैं आरोपी

रांची हिंसा की सीआईडी जांच शुरू हो चुकी है. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर 22 जून को जांच का आदेश जारी किया गया था. पूरे मामले में 22 नामजद और 10 हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

  • नौकरी की तलाश में साहिबगंज पहुंचे दुमका के 2 युवकों का अपहरण, पुलिस ने कराया मुक्त

नौकरी की तलाश में साहिबगंज पहुंचे दुमका के दो युवकों का अपहरण कर लिया गया. परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

  • पलामू को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान, ग्राहक और दुकानदारों के बीच बांटा थैला

पलामू को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले चरण के तहत मुफ्त थैला बांटकर लोगों को प्लास्टिक के नुकसान से अवगत कराया गया. दूसरे चरण में नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.

  • अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर लेमसा मुंडा गिरफ्तार

झारखंड में अफीम की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है. तस्कर लेमसा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details