- रांची में भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त, 4 अपराधी गिरफ्तार
रांची में शराब की बड़ी खेप के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब लाखों रुपये की बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
- तमिलनाडु में बंधक बने दुमका के 8 मजदूरों को पुलिस ने कराया मुक्त, कराई घर वापसी
तमिलनाडु में बंधक बने दुमका के 8 मजदूरों को मुक्त कराने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. झारखंड से ये मजदूर बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने गए थे लेकिन वहां इन्हें बंधक बना लिया गया और इनकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगहों पर काम कराया जाने लगा. मजदूरों का कहना है कि इनके मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज छीन लिए गए थे और इन्हें घर जाने की इजाजत नहीं थी.
- ईटीवी भारत पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सभी दलगत भावना से ऊपर उठकर करें वोट
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चल रही है. जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं. कार्यसमिति में देश भर के लगभग 350 सदस्य मौजूद रहेंगे. झारखंड से खूंटी जिला के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं.
- झारखंड के वन क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी, तीसरी आंख से विभाग के काम में आई प्रमाणिकता, एक रिपोर्ट
झारखंड में वन क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है. ड्रोन कैमरे से मिले इनपुट के आधार पर डेटाबेस तैयार हो किया जा रहा है. इससे प्लांटेशन का भी असेसमेंट हो जाता है.
- रामगढ़ में सड़क दुर्घटनाः एक के बाद एक चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एक की मौत
रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाईपास के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास दो ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत हो गयी है. इस वजह से एनएच-33 लगभग 6 घंटे तक जाम रहा.
- Road Accident in Latehar: मोटरसाइकिल और बस की टक्कर, मौके पर पिता पुत्र की मौत