झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बोकारो में इंडियन बैंक में डाका, करीब 40 लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार, बोकारो में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद, बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 29, 2022, 4:57 PM IST

  • बोकारो में इंडियन बैंक में डाका, करीब 40 लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार

बोकारो इंडियन बैंक की गुरुद्वारा के पास बुधवार डकैतों ने धावा बोलते हुए करीब 40 लाख रुपए लूट लिए. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

  • बोकारो में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद

बोकारो में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ जागेश्वर बिहार के जंगलों में हुई है.

  • बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA joined RJD) हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक औपचारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ सभी चारों विधायकों की मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एनआईए की टीम और एसआईटी उदयपुर में मौजूद है. वहीं, 'कन्हैयालाल अमर रहें' नारों के बीच पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार किया गया.

  • साहिबगंज को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, मेधा डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन

साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन ने मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. इस प्लांट की आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 को रखी थी. डेयरी प्लांट से साहिबगंज और उसके पास आस के जिलों के लोगों को फायदा होगा.

  • देवघर में श्रावणी मेलाः मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक गेट, शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

देवघर में श्रावणी मेले (Shravani Mela in Deoghar) को लेकर दिन रात तैयारी की जा रही है. बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शीघ्र दर्शनम प्रवेश द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए जा रहे हैं, ताकि भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके.

  • Jagannath Rath Yatra 2022: धनबाद में IIT छात्रों का कमाल, ऑटोमेटिक रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ

धनबाद में रथयात्रा को लेकर भगवान जगन्नाथ के लिए ऑटोमेटिक रथ बनाया गया है. बिजली से चलने वाली इस रथ की ऊंचाई आवश्यकता के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है. रथ यात्रा के दौरान किसी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक रथ का निर्माण किया गया है.

  • बेटियों के जन्म पर होता है उत्सव, लिंगानुपात से लेकर कई क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों से आगे

झारखंड का ऐसा समाज जहां बेटियों के जन्म पर उत्सव होता है. इस समाज में महिलाओं को पुरुष से अधिक महत्व मिलता है, तभी तो यहां की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है.

  • चतरा में एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर मनरेगा जेई, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

चतरा में एसीबी की टीम ने घूस लेते मनरेगा जेई निजामुद्दीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जेई कुआं निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर एक महिला से 10 हजार रुपए घूस ले रहा था.

  • हजारीबाग में 130 किलो डोडा बरामद, कार की डिक्की में डाल कर की जा रही थी तस्करी

हजारीबाग की कोर्रा थाना पुलिस ने एक कार से 14 बोरा डोडा जब्त किया है. हालांकि इस दौरान कार का ड्राइवर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details