भाजपा नेता सुरेंद्र राय के हत्यारों को अदालत ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. साल 2006 में सुरेंद्र राय की गोली मारकर हत्या की गई थी.
- झारखंड में शिक्षा विभाग का नया फैसला, बोर्ड परीक्षआओं के तर्ज पर होगी सातवीं तक के कॉपियों का मूल्यांकन
झारखंड में शिक्षा विभाग ने एक नया फैसला लिया है. फैसले के तहत कहा गया है कि अब पहली से सातवीं तक के कॉपियों का मूल्यांकन भी आठवीं, नौवीं, मैट्रिक और इंटर के तर्ज पर ही होगी. अपने ही स्कूल (होम सेंटर) में विद्यार्थियों की कॉपियों की जांच नहीं होगी. इसे लेकर विभागीय स्तर पर एक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है.
- धनबाद महिला थाना में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सेना के जवान पर शादी करके छोड़ने का आरोप
धनबाद महिला थाना में ग्रमीण महिलाओं ने एक लड़की के पक्ष में जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना के भारतीय सेना के एक जवान ने उस लड़की से शादी की है लेकिन, अब वह उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. हालांकि लड़के पक्ष ने इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि उसने कोई शादी नहीं की है, वह लड़की उसकी बहन के समान है.
- साहिबगंज स्टेशन पर यात्रियों को लुभाएंगे मिट्टी के बर्तन, स्टॉल का डीआरएम यतेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन
मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार (Malda Rail Division DRM) ने साहिबगंज, महाराजपुर, सकरीगली और करमटोला रेलवे स्टेशन का दौरा किया और प्रदूषण के मद्देनजर साहिबगंज स्टेशन में लगाए गए मिट्टी के बर्तन के स्टॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अन्य रेलवे स्टेशनों पर ऐसे स्टॉल लगाए जाएंगे.
- कथित बकोरिया मुठभेड़ कांड: घटनास्थल पर पहुंची सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम, निरीक्षण के बाद कई लोगों से करेगी पूछताछ
बकोरिया मुठभेड़ कांड की जांच के लिए सीबीआई की टीम एक बार फिर पलामू पहुंची. सीबीआई की टीम ने सतबरवा के बकोरिया के भलवही घाटी में घटनास्थल का जायजा लिया. सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने वाली है.