झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर

रांची: सीएम आवास पर जेएमएम की अहम बैठक, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बन रही है रणनीति, टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने जर्मन हथियार एचके-33 के साथ किया सरेंडर, ट्रेन में लटक कर यात्रा करते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 25, 2022, 3:17 PM IST

  • रांची: सीएम आवास पर जेएमएम की अहम बैठक, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बन रही है रणनीति

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित सरकारी आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक चल रही है, बैठक में बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रूख रहेगी इस पर रणनीति बनाई जा रही है.

  • टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने जर्मन हथियार एचके-33 के साथ किया सरेंडर

पलामू के रहने वाले टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. राजेश ने झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में कोबरा और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

  • ट्रेन में लटक कर यात्रा करते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए

घर या ऑफिस पहुंचने की जल्दी में ट्रेन पर लटककर यात्रा करना कितना जोखिमभरा है यह इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. गुरुवार को मुंबई लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड से लटकने के दौरान एक युवक का सिर पोल से टकरा गया. वह चलती ट्रेन से समानांतर दूसरी ट्रैक पर जा गिरा (man falls off local trains after hitting pole in Mumbai). उसे गंभीर चोटें आई हैं. युवक की पहचान दानिश जाकिर हुसैन के रूप में हुई है.

  • बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के खाते के छह करोड़ रुपये डेटिंग एप पर उड़ाए, गिरफ्तार

कर्नाटक में एक बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Bank manager arrested). आरोप है कि उसने ग्राहकों का पैसा डेटिंग एप में उड़ा दिया. उसे दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

  • 'मैंने पीएम मोदी के दर्द को नजदीक से देखा', गुजरात दंगों पर अमित शाह का खास इंटरव्यू

गृह मंत्री अमित शाह ने 2002 में गुजरात दंगों को लेकर एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को इंटरव्यू दिया. उन्होंने SC के फैसले, मीडिया की भूमिका, गैर सरकारी संगठनों के राजनीतिक दलों, न्यायपालिका में मोदी के विश्वास पर बात की.

  • भाजपा नेता सुरेंद्र राय हत्याकांड में कुख्यात अपराधी संदीप थापा समेत 3 को उम्रकैद की सजा

भाजपा नेता सुरेंद्र राय के हत्यारों को अदालत ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. साल 2006 में सुरेंद्र राय की गोली मारकर हत्या की गई थी.

  • झारखंड में शिक्षा विभाग का नया फैसला, बोर्ड परीक्षआओं के तर्ज पर होगी सातवीं तक के कॉपियों का मूल्यांकन

झारखंड में शिक्षा विभाग ने एक नया फैसला लिया है. फैसले के तहत कहा गया है कि अब पहली से सातवीं तक के कॉपियों का मूल्यांकन भी आठवीं, नौवीं, मैट्रिक और इंटर के तर्ज पर ही होगी. अपने ही स्कूल (होम सेंटर) में विद्यार्थियों की कॉपियों की जांच नहीं होगी. इसे लेकर विभागीय स्तर पर एक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है.

  • धनबाद महिला थाना में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सेना के जवान पर शादी करके छोड़ने का आरोप

धनबाद महिला थाना में ग्रमीण महिलाओं ने एक लड़की के पक्ष में जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना के भारतीय सेना के एक जवान ने उस लड़की से शादी की है लेकिन, अब वह उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. हालांकि लड़के पक्ष ने इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि उसने कोई शादी नहीं की है, वह लड़की उसकी बहन के समान है.

  • साहिबगंज स्टेशन पर यात्रियों को लुभाएंगे मिट्टी के बर्तन, स्टॉल का डीआरएम यतेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन

मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार (Malda Rail Division DRM) ने साहिबगंज, महाराजपुर, सकरीगली और करमटोला रेलवे स्टेशन का दौरा किया और प्रदूषण के मद्देनजर साहिबगंज स्टेशन में लगाए गए मिट्टी के बर्तन के स्टॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अन्य रेलवे स्टेशनों पर ऐसे स्टॉल लगाए जाएंगे.

  • कथित बकोरिया मुठभेड़ कांड: घटनास्थल पर पहुंची सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम, निरीक्षण के बाद कई लोगों से करेगी पूछताछ

बकोरिया मुठभेड़ कांड की जांच के लिए सीबीआई की टीम एक बार फिर पलामू पहुंची. सीबीआई की टीम ने सतबरवा के बकोरिया के भलवही घाटी में घटनास्थल का जायजा लिया. सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details