झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 19, 2022, 3:01 PM IST

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग, राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक खत्म, दोपहर बाद हो सकता है बड़ा एलान!... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

मांडर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी देवकुमार धान के प्रचार के लिए रांची पहुंचे एआइएमआइएम प्रमुख ओवैसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम के समर्थकों के इस नारे के बाद असदुद्दीन ओवैसी का ये दौरा विवादों में घिर सकता है.

  • पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई. जिसके बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी के टकराने के कारण एक इंजन बंद हो गया था.

  • राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक खत्म, दोपहर बाद हो सकता है बड़ा एलान!

देश के कई हिस्सों में केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जारी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने आवास पर एक और बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर दो बजे के बाद अग्निपथ योजना को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती है.

  • देश में कोविड-19 के 12,899 नए मामले सामने आए

देश में कोविड-19 के आज 12899 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हुई है.

  • ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है. चौबीस साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया.

  • अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में झारखंड बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ छात्र संगठनों ने आज झारखंड बंद की घोषणा की है. छात्र संगठनों ने कहा कि पुरानी प्रक्रिया से सेना में भर्ती करें, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा.

  • अग्निपथ प्रदर्शन : कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मौजूद

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने में जुटी हैं. कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता आज जंतर मंतर पर इस योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी व राहुल गांधी शामिल हुए हैं.

  • Agnipath Scheme Protest: उपद्रव की आशंका को देखते हुए छावनी में तब्दील रांची रेलवे स्टेशन, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तमाम रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

  • अग्निपथ योजना पर झारखंड में सियासत तेज, बीजेपी ने बताई अच्छी योजना तो कांग्रेस ने कहा- युवा होंगे भ्रमित

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ पर विरोध के साथ सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने जहां इस नीति को युवाओं को भ्रमित करने वाला बताया. वहीं बीजेपी ने अग्निपथ की प्रशंसा की है. बीजेपी नेता के अनुसार लोगों को विरोध के लिए भड़काया जा रहा है.

  • चाईबासा: स्कूल की लड़कियों से छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, शिकायत के बाद पहुंचा हवालात

चाईबासा में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. स्कूल के प्रिंसिपल पर 7 छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details