झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Agnipath protest

देवघर सिविल कोर्ट परिसर में गोली मारकर एक युवक की हत्या, Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना, Agnipath scheme protest: रांची और धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 18, 2022, 2:59 PM IST

  • देवघर सिविल कोर्ट परिसर में गोली मारकर एक युवक की हत्या

देवघर सिविल कोर्ट परिसर में पटना के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल है.

  • Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. शनिवार को भी प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. बिहार में एक ट्रक और बस में आग लगा दी गई. यूपी में भी एक बस जला दी गई.

  • Agnipath scheme protest: रांची और धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर हो रहा है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. विरोध को लेकर आज, शनिवार को रांची और धनबाद रेल मंडल की शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. यहां रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें.

  • विधानसभा उपचुनाव: त्रिकोणीय हो गया मांडर का महा मुकाबला, जानिए क्या है जीत का समीकरण

मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को है, जिसे लेकर सरगर्मी तेज है. मांडर की जनता चुनाव मैदान में खड़े 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने जा रही है. भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर और कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. वहीं एआईएमआईएम समर्थित देव कुमार धान के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय होने के भी आसार हैं.

  • Agnipath scheme protest: विरोध को लेकर छावनी में तब्दील रांची रेलवे स्टेशन, कई ट्रेनें भी रद्द

अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme protest) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के रांची रेलवे स्टेशन में घुसने की कोशिश को आरपीएफ ने नाकाम कर दिया. करीब 700 प्रदर्शनकारी स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे थे. घटना के बाद रांची रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द भी की गई है.

  • रांची में प्रेम प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े से मारकर भाई और बहन की हत्या

रांची में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. राजधानी के जनक नगर में अपराधियों के हमले में जहां भाई बहन की मौत हो गई है वहीं मां गंभीर रूप से घायल हैं. खबर के अनुसार तीनों पर हथौड़े से हमला किया गया था. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

  • झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों को मिलेंगे नए वीसी और प्रो-वीसी, जानिए किन नामों पर राजभवन ने लगाई मुहर

झारखंड के रांची यूनिवर्सिटी समेत चार विश्वविद्यालयों में वीसी और 2 विश्वविद्यालयों में प्रो-वीसी की नियुक्ति की मांग लंबे समय से की जा रही थी. राज्यपाल की ओर गठित सर्च कमेटी ने इन विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति और प्रति कुलपति का चयन कर लिया है. इससे जुड़ा प्रस्ताव सीएम को भेज दिया गया है.

  • Agnipath scheme protest: सेना में भर्ती के नए नियम पर रांची में छात्रों का प्रदर्शन, कहा- मांग माने सरकार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में झारखंड में आक्रोशित छात्रों ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों ने केंद्र सरकार से योजना वापस लेने की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं करने पर अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.

  • लोहरदगा में गैंगरेप के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, 2021 में नाबालिग के साथ हुआ था दुष्कर्म

लोहरदगा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape with minor in Lohardaga) मामले में अदालत ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. घटना अगस्त 2021 की है, जहां तीनों दोषियों ने नाबालिक से साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार के साथ साइबर ठगी, हेलीकॉप्टर के टिकट के नाम पर ऐंठे गए हजारों रुपये

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू वैष्णव देवी हेलीकॉप्टर से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते थे. टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details