झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मांंडर विधानसभा उपचुनाव

मांंडर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने गंगोत्री कुजुर को बनाया उम्मीदवार, जम्मू कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर ढेर, एके 47 बरामद, चक्रधरपुर में अप सारंडा रेल सुरंग में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से उतरे... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 4, 2022, 2:59 PM IST

  • मांंडर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने गंगोत्री कुजुर को बनाया उम्मीदवार

रांची: मांंडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड में सियासत तेज चुकी है. महागठबंधन की तरफ से जहां शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन कर चुकी हैं, वहीं बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • जम्मू कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर ढेर, एके 47 बरामद

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कापरान वेरीनाग में शुक्रवार रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल का कमांडर मार गिराया है (hizbul commander killed in anantnag encounter). कश्मीर आईजी विजय कुमार ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है.

  • चक्रधरपुर में अप सारंडा रेल सुरंग में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से उतरे

चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) के अप सारंडा रेल सुरंग में बड़ा हादसा टल गया है. राउरकेला से आ रही एक मालगाड़ी के 5-6 डब्बों के पटरी से उतरने से परिचालन बाधित हो गया है. घटना के बाद चक्रधरपुर डीआरएम मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी में जुटे हैं.

  • तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट का एक यूनिट बंद, भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट से लोग परेशान

राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बिजली संकट (Power crisis in Jharkhand) गहराता जा रहा है. तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट का एक यूनिट बंद होने से लोड शेडिंग की समस्या बढ़ी है. इधर लोग गर्मी के बीच पावर कट से परेशान हैं. हालांकि विभाग बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.

  • पीएचडी में एडमिशन के लिए यूजीसी का विश्वविद्यालयों को निर्देश, नामांकन के लिए नेट जेआरएफ क्वालिफाई करना जरूरी

रांची विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए इस बार एंट्रेस एग्जाम पर संस्पेंस बना हुआ है. यूजीसी के नेट जेआरएफ के तहत पीएचडी में नामांकन के निर्देश के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि आरयू की लेट सेशन को कंप्लीट करने के बाद यूजीसी की गाइडलाइन के तहत पीएचडी में नामांकन लिया जाए तो छात्रों के लिए बेहतर होगा.

  • खीरू महतो के राज्यसभा सांसद बनने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह, ढोल नगाड़े के साथ रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत

रांची: राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार खीरू महतो (Rajya Sabha MP Khiru Mahto) पटना से रांची पहुंचे हैं. उनके रांची पहुंचने से पहले ही न सिर्फ राजधानी के बल्कि विभिन्न जिलों के सैकड़ों जेडीयू कार्यकर्ता रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

  • CID को नहीं मिला दिनेश गोप के खिलाफ साक्ष्य, केस की फाइल बंद

25 लाख का इनामी नक्सली पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के एनकाउंटर में शामिल रहने के सबूत सीआईडी को नहीं मिले हैं. साक्ष्य की कमी दिखाते हुए सिमडेगा कोर्ट में सीआईडी ने अंतिम आरोप पत्र दायर कर केस की फाइल को बंद कर दिया है.

  • कोडरमा के रिहायशी इलाकों तक पहुंचा हाथियों का झुंड, डर के साए में लोग, वन विभाग कर रही कार्रवाई

कोडरमा में हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगा है. फसलों और जान-माल के नुकसान से भयभीत लोग डर के साए में जी रहे हैं. हालांकि कोडरमा वन विभाग हाथियों के सुरक्षित प्रवास और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम कर रहा है.

  • UPSC Prelims Exam 2022: रांची के 61 केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी पीटी परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

रविवार, 5 जून को रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2022) होगी. यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. परीक्षा के लिए 4 आईएएस अफसर बतौर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. रांची में आयोजित इस परीक्षा में अलग-अलग राज्यों के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. रांची जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है.

  • कोडरमा में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में कीमती पत्थर बरामद, 6 गिरफ्तार

कोडरमा में कीमती पत्थरों के अवैध उत्खनन का काला कारोबार किया जा रहा है. अवैध उत्खनन के खिलाफ कोडरमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में कीमती पत्थर बरामद किया है. अवैध पत्थरों के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details