झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - 34th नेशनल गेम्स घोटाला

पूजा सिंघल प्रकरण: ईडी दफ्तर पहुंचे कोल्हान के तीन जिलों के डीएमओ, पूछताछ शुरू, 34th नेशनल गेम्स घोटालाः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास समेत 16 जगहों पर सीबीआई का छापा, युद्धपोत से हवा में मारने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण : भारतीय नौसेना...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 26, 2022, 3:02 PM IST

  • पूजा सिंघल प्रकरण: ईडी दफ्तर पहुंचे कोल्हान के तीन जिलों के डीएमओ, पूछताछ शुरू

खनन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने कोल्हान के तीन डीएमओ से पूछताछ कर रही है. पश्चिम सिंहभूम, चाइबासा और खरसांवा के डीएमओ से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. इससे पहले रांची ,दुमका ,पाकुड़ और साहिबगंज के डीएमओ से पूछताछ की जा चुकी है.

  • 34th नेशनल गेम्स घोटालाः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास समेत 16 जगहों पर सीबीआई का छापा

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी 34th नेशनल गेम्स घोटाला को लेकर चल रही है. बता दें कि झारखंड, बिहार और दिल्ली में कुल 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

  • युद्धपोत से हवा में मारने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण : भारतीय नौसेना

युद्धपोत की सतह से हवा में मारने वाली मिसाइल का नौसेना ने आज सफल परीक्षण किया है. इसके साथ ही अपने इस सफल परीक्षण का वीडियो भी नौसेना मे साझा किया है.

  • 34th National Games Scam: बोकारो में कबड्डी एसोसिएशन के सचिव के घर पर सीबीआई का छापा

राष्ट्रीय खेल घोटाला को लेकर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव के घर बोकारो में सीबीआई का छापा पड़ा है. सीबीआई धनबाद की टीम सचिव विपिन कुमार सिंह के घर पर कागजातों की जांच कर रही है.

  • पूजा सिंघल प्रकरणः प्रेम प्रकाश की जुबान खुली तो नपेंगे कई ब्यूरोक्रेट्स, 6 ठिकानों पर रेड

पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है. रांची में बुधवार देर रात तक ईडी ने राजनीतिक गलियारों में ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश से पूछताछ की. माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

  • भारत में कोविड-19 के 2,628 नए मामले, 18 मरीजों की मौत

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 443 की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही.

  • पंचायत चुनाव 2022ः 27 मई को अंतिम चरण की वोटिंग, पोलिंग बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मचारी

झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को मतदान होना है. इसके लिए आज पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए. चौथे चरण के लिए 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं.

  • पंचायत चुनाव का आखिरी चरणः पोलिंग पार्टी रवाना, शुक्रवार को देवघर के तीन प्रखंडों में होगा मतदान

पंचायत चुनाव का आखिरी चरण का मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. देवघर में पंचायत चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी है. शुक्रवार को देवघर के तीन प्रखंडों में मतदान होंगे.

  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने कहा- जल्द देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन देवघर के बाबा धाम पूजा अर्चना करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो देवघर एयरपोर्ट का काम देखने आए हैं. बहुत कम काम बचा हुआ है, जो कुछ दिन में पूरा हो जाएगा और बाबा बैद्यनाथ की कृपा से जल्द यहां से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

  • हजारीबाग में बेखौफ हैं भू-माफिया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर भर रहे तालाब

हजारीबाग में भू-माफिया सक्रिय होते जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर भू-माफिया बड़े-बड़े तालाब पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. पिछले साल जिस तालाब में छठ पूजा हुई उसे आज भू-माफिया हथियाने के प्रयास में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details