झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@07PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, जेएमएम विधायक बोले-ईडी ने सरकार को जानकारी दी तो कार्रवाई होगी, झारखंड कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी, कक्षा नौ और 12वीं के बच्चों को मुफ्त पोशाक-किताब का फैसला, बच्चों की हत्या कर फंदे से लटक गया पिता, ससुर को फोन कर कहा था- लाश आकर देख लेना... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 11, 2022, 7:03 PM IST

  • मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, जेएमएम विधायक बोले-ईडी ने सरकार को जानकारी दी तो कार्रवाई होगी

ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. दूसरे दिन पूछताछ के बाद पूजा के खिलाफ ईडी ने यह कार्रवाई की.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी, कक्षा नौ और 12वीं के बच्चों को मुफ्त पोशाक-किताब का फैसला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.

  • बच्चों की हत्या कर फंदे से लटक गया पिता, ससुर को फोन कर कहा था- लाश आकर देख लेना

चक्रधरपुर प्रखंड में एक पिता ने अपने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर खुद भी फंदे से लटक गया. बताया जा रहा है ऐसा करने से पहले व्यक्ति ने अपने ससुर को फोन किया था.

  • Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी

उच्चतम न्यायालय ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी. कोर्ट ने केंद्र एवं राज्यों को निर्देश दिया कि जब तक सरकार औपनिवेशिक युग के कानून पर फिर से गौर नहीं कर लेती, तब तक राजद्रोह के आरोप में कोई नई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए.

  • झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

झारखंड मंत्रालय में आज हेमंत कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की बात भी कही जा रही है.

  • लातेहार के जेएमएम नेता दिलशेर खान हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

जेएमएम नेता दिल शेर खान हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छताछ के क्रम में अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.

  • सात फेरे लेने के बाद दुल्हन लेकर घर लौट रहा था दूल्हा, बारात सहित पहुंचा हवालात, जानिए क्यों

चक्रधरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे और उसके साथ बाराती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. जहां बारातियों को हवालात में बंद कर दिया गया. वहीं, दूल्हा दुल्हन को कई घंटों तक हवालात के बाहर बैठना पड़ा.

  • बीजेपी ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- यह काम राज्य का नहीं केंद्र का

पिछले कुछ दिनों से झारखंड की राजनीति में हलचल तेज है. इस बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह काम केंद्र सरकार है राज्य का नहीं.

  • चौथी पास प्रिंस के सामने चार चार IPS लाचार, डंके की चोट पर वारदात को देता है अंजाम

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) में पुलिस को गैंगस्टर के सामने बेबस दिखाया गया है. लेकिन सिनेमाई पर्दे से इतर हकीकत में भी धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के सामने पुलिस लाचार दिखती है. प्रिंस खान खुलेआम जिले के एसएसपी को चैलेंज देता है और इसके बाद भी उसपर कार्रवाई तो दूर पुलिस उसके ठिकाने का भी पता नहीं लगा पाती.

  • भुईंहरी जमीन पर बना है पल्स अस्पताल! पूजा सिंघल की भूमिका खंगाल रही है ईडी, रांची के डीसी ने एसी से मांगी जांच रिपोर्ट

आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ईडी की कार्रवाई के साथ-साथ पल्स अस्पताल की जमीन का मामला भी एक फिर से सामने आया है. इस जमीन मामले में रांची डीसी छवि रंजन ने जांच रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details