झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची एयरपोर्ट

मनी लाउंड्रिंग मामले में आइएएस पूजा सिंघल को नोटिस, ईडी के सवालों का देना होगा जवाब, रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को सफर करने से रोकने पर एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान, कहा-होगी कार्रवाई, आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक और सीए सुमन से पूछताछ जारी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 9, 2022, 3:01 PM IST

  • मनी लाउंड्रिंग मामले में आइएएस पूजा सिंघल को नोटिस, ईडी के सवालों का देना होगा जवाब

मनी लाउंड्रिंग मामले में आइएएस पूजा सिंघल को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें ईडी के सामने पेश होकर उनके सवालों का जवाब देना होगा.

  • रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को सफर करने से रोकने पर एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान, कहा-होगी कार्रवाई

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे को सफर नहीं करने देने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोगने संज्ञान लिया है.

  • आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक और सीए सुमन से पूछताछ जारी

मनी लाउंड्रिंग मामले में आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीएम सुमन से आज भी ईडी की पूछताछ जारी है.

  • बाबूलाल मरांडी दलबदल मामलाः विधानसभा न्यायाधिकरण ने फैसला रखा सुरक्षित

बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में सुनवाई हुई. विधानसभा न्यायाधिकरण में ये सुनवाई हुई. मामले में प्रीलिमिनरी ऑबजेक्शन पीटिशन पर विधानसभा न्यायाधिकरण में फैसला सुरक्षित रखा गया है.

  • डॉ. समीर से रंगदारी मांगने को लेकर डॉक्टर आक्रोशित, काम ठप कर जता रहे विरोध

धनबाद के डॉ. समीर से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर राज्यभर के डॉक्टरों में आक्रोश है. आक्रोशित डॉक्टर काम ठप कर विरोध जता रहे हैं. यह विरोध धनबाद आईएमए की ओर से जताया जा रहा है, जिसका चिकित्सक संगठन समर्थन कर रहे हैं.

  • इंडिगो एयरलाइंस ने दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोका : केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद करेंगे जांच

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि वह स्वयं इंडिगो एयरलाइंस की कथित घटना की जांच करेंगे. आरोप है इंडिगो ने शनिवार को रांची हवाई अड्डे पर अपने माता-पिता के साथ आए एक दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोक दिया था.

  • लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रतनू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बूथ अध्यक्ष को घर में सोते वक्त गोली मारी गई है. कुडू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के दौरान बूथ अध्यक्ष की मौत हो गई है.

  • Double Murder in Bokaro: बोकारों में दो युवकों की हत्या कर सुरंग में फेंका, क्षेत्र में सनसनी

बोकारों में डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जहां दो युवकों की हत्या कर अवैध कोयले के सुरंग में डाल दिया गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बोकारो पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की जांच में जुट गई.

  • धनबाद में तीन डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार के बाद जांच में जुटी पुलिस

धनबाद में तीन डॉक्टरों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. डॉक्टरों ने गफ्फार अंसारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एक केस में डॉक्टरों को गवाही से रोकने के लिए धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

  • दुमका में उम्मीदों का पुल, मयूराक्षी नदी पर जल्द पूरा होगा निर्माण, बढ़ेगा शिक्षा और रोजगार का अवसर

दुमका में मयूराक्षी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा. पुल बनने से हजारों विस्थापितों को फायदा मिलेगा. पुल निर्माण के जल्द पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details