झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

Jharkhand Government Jobs: जेएसएससी ने स्टेनोग्राफर और क्लर्क के 991 पदों के लिए मांगे आवेदन, उन्नाव की एक और बेटी : नौकरी के पहले दिन ही नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, रिश्तेदार बोले- 'रेप भी हुआ', रांची की सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था की मेयर आशा लकड़ा ने की समीक्षा, कहा- योजनाओं के लिए राज्य सरकार नहीं दे रही है फंड... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 1, 2022, 3:02 PM IST

  • Jharkhand Government Jobs: जेएसएससी ने स्टेनोग्राफर और क्लर्क के 991 पदों के लिए मांगे आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर और क्लर्क (jssc Stenographer and Clerk recruitment) पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. यह नियुक्ति 991 पदों पर होगी. इसके लिए अभ्यर्थी 20 मई से 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • उन्नाव की एक और बेटी : नौकरी के पहले दिन ही नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, रिश्तेदार बोले- 'रेप भी हुआ'

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में शुक्रवार को नौकरी ज्वॉइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

  • रांची की सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था की मेयर आशा लकड़ा ने की समीक्षा, कहा- योजनाओं के लिए राज्य सरकार नहीं दे रही है फंड

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शहर की सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की है. समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त के नहीं पहुंचने पर मेयर आशा लकड़ा ने उनकी निंदा की है.

  • Jharkhand Market Price: सब्जियों की कीमत में राहत बरकरार, जानें झारखंड के बाजारों में लेटेस्ट दाम

झारखंड में महंगाई कम नहीं हो रही है. खाने पीने के चीजों के बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. हालांकि, इस बीच सब्जियों में मिली राहत अब भी बरकरार है. आइए देखते हैं झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों की क्या कीमत है.

  • हजारीबाग में जल्द पाइपलाइन से घरों में पहुंचेगा कुकिंग गैस, शहर में पाइप बिछाने का काम शुरू

हजारीबाग में कुकिंग गैस पाइपलाइन के जरिए जल्द ही उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके लिए अगले 4 से 5 महीने के अंदर काम पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस योजना के पूरा होने पर घर में रसोई गैसे के सिलेंडर की भंडारण करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

  • पंचायत चुनाव 2022ः अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान, बार और रेस्टॉरेंट में छापेमारी

पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव ने पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. बार और रेस्टॉरेंट में भी छापामारी हुई.

नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल खत्म हो गया. आज यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है. 1 मई से कई बदलाव भी होने वाले हैं. इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में, जिनकी जानकारी आपको होना जरूरी है. (These rules will change from May 01) ( know what will change fromMay 01)

  • जम्मू से लेकर पश्चिम बंगाल तक रही लू की स्थिति, अगले 24 घंटे रहें सतर्क

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम और उत्तरी राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और तेलंगाना, झारखंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है.

  • देवघर में मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम के साथ बेरहमी, 12 साल के बच्चे को कड़ी धूप में खंभे से बांधा

देवघर में मोबाइल चोरी के आरोप में एक बच्चे को कई घंटों तक कड़ी धूप में खंभे से बांधकर रखा गया. बाजला चौक के पास डेढ़ घंटे तक बंधे रहने के बाद बच्चे को मुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details