झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पंचायत चुनाव 2022

देश में बिजली की कमी नहीं, खरीदकर लोगों को उपलब्ध कराए झारखंड सरकार: केंद्रीय मंत्री, पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?, पंचायत चुनाव 2022: चुनावी एजेंडे के साथ प्रत्याशी कर रहे नामांकन, मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का वादा... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 26, 2022, 3:01 PM IST

  • देश में बिजली की कमी नहीं, खरीदकर लोगों को उपलब्ध कराए झारखंड सरकार: केंद्रीय मंत्री

बिजली संकट को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है. झारखंड सरकार लोगों को बिजली खरीदकर उपलब्ध कराए.

  • पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?

झारखंड में बिजली की समस्या कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा निकाला इस बात से निकाला जा सकता है कि गरीब हो या अमीर हर कोई इसकी जद में है. परेशानी इतनी है कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने झारखंड सरकार से सवाल कर डाला कि आखिर ये समस्या क्यों.

  • पंचायत चुनाव 2022: चुनावी एजेंडे के साथ प्रत्याशी कर रहे नामांकन, मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का वादा

झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशी चुनावी एजेंडे के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं. नामांकन पर्चा 27 अप्रैल तक लिया जाएगा. नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्याशी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का वादा कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

  • पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर टाना भगतों का धरना प्रदर्शन, लातेहार समाहरणालय का किया घेराव

अखिल भारतीय टाना भगत कमेटी लंबे समय से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को रद्द करने की मांग कर रही है. इसे लेकर उन्होंने लातेहार समाहरणालय का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत चुनाव रद्द नहीं किया जाता है प्रदर्शन जारी रहेगा.

  • रांची में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार ले रही जान, कांटा टोली में महिला की मौत

रांची के कांटा टोली में ऑटो ने महिला को धक्का मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सड़क पार कर रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ.

  • Exam in Ranchi: सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, रांची के 42 केंद्रों पर हो रहे हैं एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. वहीं सोमवार से आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है. नए पैटर्न के तहत सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है.

  • भीषण गर्मी और लू की चपेट में झारखंड, तीसरी बार स्कूलों के टाइमिंग में होगा बदलाव!

पूरा झारखंड भीषण गर्मी और लू के चपेट में है. इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर एक बार फिर स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है. स्कूलों के समय सारणी में बदलाव को लेकर विभाग ने शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के तहत कहा गया है कि स्कूलों का संचालन सुबह 6:00 बजे से 10:30 बजे तक ही किया जाना चाहिए.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में सब्जियों की कीमत में बदलाव, जानें झारखंड के बाजारों का लेटेस्ट भाव

झारखंड में महंगाई से जनता त्रस्त है. बढ़ती महंगाई से लोगों के किचन का बजट बिगड़ा हुआ है. आइए जानते हैं झारखंड के बाजार में फल, सब्जी समेत खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

  • झारखंड की आधुनिक पुलिसिंग की हकीकत, झोपड़ी में चलता है नक्सल प्रभावित आंगो थाना

हजारीबाग का नक्सल प्रभावित आंगो थाना बुनियादी सुविधा तो दूर एक भवन के लिए भी तरस रहा है. यह थाना किसी तरह एक झोपड़ी में चल रहा है. ऐसे में यहां ड्य़ूटी करना पुलिसवालों के लिए काफी कठिन हो जाता है. लेकिन सब बेबस हैं.

  • दुमका में जमीन पर उतरने के बावजूद ड्रिप इरीगेशन योजना का नहीं मिला लाभ, लाखों का सामान बेकार

सरकारी योजनाएं बनती तो हैं लेकिन कागज से धरातल पर उतरने में उसे काफी समय लग जाता है. धरातल पर उतरने के बाद भी वो लाभुकों तक सही से पहुंचे यह जरूरी नहीं. ऐसा ही कुछ हाल है दुमका में ड्रिप इरीगेशन योजना. योजना किसानों के खेत तक तो पहुंची लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details