झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

खूंटी में मुंडन भोज खाने के बाद 31 लोग बीमार, डॉक्टर ने जताई फूड प्वॉइजनिंग की आशंका, गुमला में जंगली भालू का हमला, बाप-बेटे की मौत, धनबाद के निरसा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 21, 2022, 3:03 PM IST

  • खूंटी में मुंडन भोज खाने के बाद 31 लोग बीमार, डॉक्टर ने जताई फूड प्वॉइजनिंग की आशंका

खूंटी के मुरहू में विषाक्त भोजन करने से 31 लोग बीमार हो गए हैं. जिसमें 14 बच्चे और 17 बुजुर्ग हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

  • गुमला में जंगली भालू का हमला, बाप-बेटे की मौत

गुमला के भरनो में जंगली भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.

  • धनबाद के निरसा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

धनबाद के निरसा में भू धंसान हुआ है, जिसमें कई लोगों के दबने की सूचना है. प्रशासनिक टीम वहां पहुंची है. काफी संख्या में वहां ग्रामीण मौजूद है. ग्रामीणों में आक्रोश है कि कई बार जानकारी देने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसकी वजह से यह घटना घटी है.

  • बाबा मंदिर में विदेशी दूल्हा के साथ देसी दुल्हन ने लिए सात फेरे, प्यार के बाद रचाई शादी

देवघर बाबा मंदिर में यूपी की रहने वाली लड़की ने लंदन के लड़के से शादी रचाई है. लड़की जैना वत्स लंदन में टेलीकॉम कंपनी में काम करती थी जहां उसे डॉक्टर सैम से प्यार हो गया. फिर दोनों की रजामंदी के बाद परिजनों ने देवघर मंदिर में उनकी शादी करा दी.

  • धनबाद में अवैध कोयले के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, दो लोग घायल

अवैध कोयले के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर धनबाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. जिसमें एक गुट के दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • गिरिडीह पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी को किया गिरफ्तार, नामांकन जुलूस में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

गिरिडीह के गांडेय में एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • राज्यपाल की पत्नी के कारकेड में घुसे कार सवार छात्र, पुलिस ने पकड़ा

बुधवार देर रात राज्यपाल की पत्नी की कारकेड में एक कार घुस गई. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. कार में चार छात्र सवार थे. सभी को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया गया.

  • Fodder Scam Case: लालू प्रसाद के लिए बेहद अहम होगा शुक्रवार का दिन, जमानत के लिए हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला( Fodder Scam Case) मामले में शुक्रवार (22 अप्रैल) को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • पलामू में हाइवा और बाइक में भीषण टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत

पलामू में हाइवा और बाइक में टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

  • जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार, ट्विटर ने उनके दो ट्वीट पर लगाई रोक

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने बुधवार देर रात गुजरात के पालनपुर के एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया. रात में ही उन्हें अहमदाबाद लाया गया और पुलिस गुरूवार तड़के सुबह ही उन्हें असम ले गई. बता दें कि ट्विटर ने मेवाणी के दो ट्वीट पर भारत में रोक लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details