झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची के रिम्स

टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अमित अग्रवाल और विनीत अग्रवाल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने दी जमानत, रांची के रिम्स परिसर के धर्मस्थल में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम, उच्च शिक्षा ऐसी हो जो करे देश का नवनिर्माणः राज्यपाल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

TOP TEN
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 18, 2022, 7:02 PM IST

  • टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अमित अग्रवाल और विनीत अग्रवाल को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने दी जमानत

टेरर फंडिंग के मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने आरोपी विनीत अग्रवाल और अमित अग्रवाल को जमानत दे दी है. इससे पहले अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • रांची के रिम्स परिसर के धर्मस्थल में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम

रांची के रिम्स परिसर में एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई. वहीं, दानपेटी से पैसे निकालने की बात भी सामने आई है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.

  • उच्च शिक्षा ऐसी हो जो करे देश का नवनिर्माणः राज्यपाल

पलामू के रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी में पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस पलामू के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिश्रामपुर पहुंचे. इस दौरान यूनिवर्सिटी के टॉपर छात्रों को मेडल से सम्मानित किया गया.

  • बिहार के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, जिसने भी मंदिर बनवाया हो गई मौत!

बिहार का एक गांव मंदिर विहीन (Village without temple of Siwan) है, यानी इस गांव में एक भी मंदिर नहीं है. अगर कोई मंदिर बनाने के बारे में सोचता भी है तो उसकी रहस्यमय ढंग से मौत हो जाती है. आखिर क्या है इस गांव में एक भी मंदिर न होने की पूरी कहानी जानने के लिए नीचे पढ़ें..

  • लोन लेने के लिए कोई आपके पैन और आधार का मिसयूज तो नहीं कर रहा, चेक करें CIBIL SCORE

टेक्नॉलजी ने लोगों को राहत दी है मगर इसके कारण फ्रॉड के मौके भी बढ़े हैं. कभी आपने सोचा है कि कोई आपके आधार कार्ड और पैन का दुरुपयोग कर लोन ले सकता है. यह उन लोगों को पता भी नहीं चलेगा, जो नियमित रूप से सिबिल स्कोर ( SIBIL SCORE) नहीं करते हैं. इसलिए धोखेबाजों से सावधान रहें और अपने क्रेडिट स्कोर (CREDIT SCORE) पर नजर रखें. अगर सिबिल स्कोर लगातार कम हो रहा तो बैंक में जाकर अफसरों से संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं.

  • जयपुर में दो नाबालिग सगी बहनों से दुष्कर्मः एक से प्यार, दूसरी को नशा देकर बनाया शिकार

धनबाद के झरिया की दो बहनों से जयपुर में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक भी झरिया का ही है और जयपुर में काम करता है. आरोप है कि एक बहन को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया तो दूसरी को नशा देकर. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

  • मनोज सोनी के UPSC अध्यक्ष बनने पर बोले राहुल, 'यूनियन प्रचारक संघ कमीशन'

यूपीएससी के नए अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी बने हैं. वह शिज्ञाविद हैं. वह मात्र 40 साल की अवस्था में ही वीसी बन गए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने कहा कि वह संघ के आदमी हैं. यूपीएससी को लेकर राहुल ने कहा, यह यूनियन प्रचारक संघ कमीशन बन गया है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग की समीक्षा, खेलकूद विभाग का भी जाना हाल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य के तमाम आला अधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन को विभाग के काम की जानकारी दी.

  • थोक महंगाई दर 14.55 प्रतिशत पर पहुंची, चार माह का उच्च स्तर

मार्च महीने में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 8.06 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 8.19 प्रतिशत थी.

  • देखिए, राजधानी में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर, जानिए सरकारी स्कूल के कैसे हैं हालात

झारखंड में शिक्षा व्यवस्था कैसी है? सरकारी कागजों और शासन प्रशासन की मानें तो बेहतर हैं. लेकिन सच्चाई इससे परे है, झारखंड में स्कूली शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, सरकारी स्कूल के भवन जर्जर हैं, ऐसे में डर के साए में नौनिहाल पढ़ाई कैसे करेंगे. तस्वीरें देखकर भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आंखों में पट्टी बंधी है. राजधानी के सरकारी स्कूलों की पोल खोलती ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details