झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची

अब बैग में रखिए देसी फ्रिज, मिनरल से भरपूर रहेगा पानी, प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, जूते चप्पल की माला पहनाकर सरेआम घुमाया, लोहरदगा में एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने किया आत्मसमर्पण, कहा- ऑपरेशन डबल बुल से डर कर लिया फैसला, यूक्रेन संकट : विदेश मंत्री ने संसद में कहा, भारत संघर्ष के खिलाफ, हमने शांति का पक्ष चुना, बीच चौक पुलिसवाले से भिड़ा कॉलेज छात्र, थप्पड़ मारने से था नाराज, 'मेरा कैंडिडेट नहीं जीता तो हाथ काटकर फेंक दूंगा', MLC चुनाव नतीजों से पहले RJD नेता का ऐलान... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Apr 6, 2022, 7:03 PM IST

  • यूक्रेन संकट : विदेश मंत्री ने संसद में कहा, भारत संघर्ष के खिलाफ, हमने शांति का पक्ष चुना

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने यूक्रेन के हालात पर कहा है कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के टकराव और रक्तपात का भारत सख्त विरोध करता है. उन्होंने बूचा में मिली लाशों के संदर्भ में कहा कि मीडिया में आई तस्वीरें विचलित करने वाली हैं और भारत निष्पक्ष जांच की मांग का समर्थन करता है.

  • अब बैग में रखिए देसी फ्रिज, मिनरल से भरपूर रहेगा पानी

जमशेदपुर के कुम्हारों ने ऐसा देसी फ्रिज तैयार किया है जो पोर्टेबल है. हम बात कर रहे हैं मिट्टी से बने पानी की बोतल की जिसमें कैप भी लगा हुआ है. यानी अब सफर में ठंडे पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह देसी फ्रिज बैग में रखिए और मिनरल से भरपूर पानी का आनंद लीजिए.

  • प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, जूते चप्पल की माला पहनाकर सरेआम घुमाया

दुमका के शिकारीपाड़ा में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने तालीबानी सजा दी है. गांव के लोगों ने प्रेमी जोड़े की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उनके कपड़े फाड़ दिए और जूते चप्पल की माला पहनाकर सरेआम घुमाया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी तरह उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने लाई. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.

  • लोहरदगा में एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने किया आत्मसमर्पण, कहा- ऑपरेशन डबल बुल से डर कर लिया फैसला

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने के बाद उसने कहा कि ऑपरेशन डबल बुल में नक्सलियों का हश्र देखकर हमने ये फैसला लिया है.

  • बीच चौक पुलिसवाले से भिड़ा कॉलेज छात्र, थप्पड़ मारने से था नाराज

रांची के किशोरगंज चौक पर बुधवार दोपहर को जमकर हंगामा हुआ. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण पुलिसकर्मी ने एक छात्र को रोका, जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी, इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने छात्र को थप्पड़ मार दी, जिससे हंगामा होने लगा.

  • 'मेरा कैंडिडेट नहीं जीता तो हाथ काटकर फेंक दूंगा', MLC चुनाव नतीजों से पहले RJD नेता का ऐलान

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Election) की 24 सीटों के लिए मतों की गिनती 7 अप्रैल को होगी. इससे पहले शेखपुरा के राजद जिलाध्‍यक्ष का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे कह रहे हैं कि यदि उनका एमएलसी कैंडिडेट नहीं जीता तो वे अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा में फेंक देंगे. जिलाध्यक्ष के ओवर कॉन्फिडेंस वाला ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • एक जिला जहां कभी लाल आतंक का था खौफनाक साया, जानिए कैसे एक अधिकारी ने बदली वहां की तस्वीर

कहा जाता है कि मन में कुछ करने की तमन्ना हो तो पत्थर पर भी फूल उगाए जा सकते हैं. यह बात लातेहार में चरितार्थ होता दिख रहा है. अपने पिछड़ेपन और उग्रवादी गतिविधियों के लिए बदनाम लातेहार आज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. आईएएस अधिकारी अबु इमरान की पहल से लातेहार की पहचान बदलने लगी है.

  • खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस

भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी देशभर में कार्यक्रम कर रही है. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों को बीजेपी की नीति और सिद्धांतों के बारे में लोगों को बताया.

  • JSSC संशोधित नियमावली पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- पूरे मामले में दो हफ्ते में जवाब दे सरकार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होने वाली नियुक्ति के लिए संशोधित नियमावली पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है. कोर्ट ने सरकार को पूरे मामले में 2 हफ्ते में जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details