झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - सरहुल महोत्सव

चारा घोटालाः लालू यादव को मिली जमानत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, नोटिस जारी, Sarhul in Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमे लोग, झारखंड में सरहुल की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 4, 2022, 3:02 PM IST

  • चारा घोटालाः लालू यादव को मिली जमानत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, नोटिस जारी

चारा घोटाला से जुड़े दो मामले लालू यादव को मिली जमानत को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत लालू यादव को नोटिस जारी किया है.

  • Sarhul in Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमे लोग

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. दो साल बाद पूरे उत्साह के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है. रांची यूनिवर्सिटी के जनजातीय और क्षेत्रीय विभाग में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया.

  • झारखंड में सरहुल की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. रविवार से ही पूजन की विधि शुरु हो चुकी है. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को सरहुल की बधाई दी है.

  • आय से अधिक संपत्ति मामला: विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड हाई कोर्ट में सजा रद्द करने की लगाई गुहार, सीबीआई पर लगाया आरोप

आय से अधिक संपत्ति मामले में विधायक बंधु तिर्की ने सीबीआई की विशेष कोर्ट से मिली सजा को चुनौती देते हुए झारखंड हाई कोर्ट में अपील याचिका दायर की है. अदालत से सजा रद्द करने की गुहार की है. याचिका में विधायक ने सीबीआई पर भी आरोप लगया कि उनके ऊपर झूठे इल्जाम लगाए गए हैं.

  • गिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे

गिरडीह में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लेग दब गए. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची गिरिडीह पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

  • प्रकृति पर्व सरहुल: पाहन ने की पवित्र सरना स्थल में पूजा, घड़ा का पानी देखकर अच्छे मानसून की भविष्यवाणी

सरहुल महापर्व के मौके पर आदिवासी समाज के लोग अपने पवित्र सरना स्थल पर प्रकृति की पूजा कर रहे हैं. इस दौरान हातमा सरना स्थल पर जगलाल पाहन ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर अच्छी बारिश, अच्छी खेती-बाड़ी और कोरोना मुक्त राज्य की कामना की है.

  • प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

प्रकृति पर्व सरहुल की झारखंड में धूम है. आदिवासियों का ये पर्व झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. सरहुल आदिवासियों का मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है जो कि वसंत में मनाया जाता है. पतझड़ के बाद पेड़ पौधे खुद को नए पत्तों और फूलों से सजा लेते हैं, आम के पेड़ में मंजर लगते हैं, सरई और महुआ के फूलों से वातावरण सुगंधित हो जाता है. सरहुल प्रकृति को समर्पित है. इस दिन से आदिवासियों के नए साल की शुरुआत भी होती है.

  • आईपीएल 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया, चाहर ने झटके 3 विकेट

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के लिए यह सबसे खराब शुरुआत है. इससे पहले टीम कभी लगातार तीन मैच नहीं हारी.

  • जहां कभी लगता था नक्सलियों का जन अदालत, आज हो रही है फूलों की खेती, जरबेरा ने बदली सलगा गांव की तस्वीर

कभी नक्सलियों के आंतक से थर्राना वाले हजारीबाग के सलगा गांव में फूलों की खेती हो रही है. किसानों की कड़ी मेहनत से उगाए जा रहे जरबेरा का फूल यहां खुशहाली का संदेश दे रहा है.

  • रामगढ़ में शीशा तोड़ गिरोह का आतंक, 4 दिनों में 24 से ज्यादा वाहनों को बनाया निशाना

रामगढ़ में शीशा तोड़ गिरोह का आतंक मचा हुआ है. पिछले 4 दिनों में 24 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे गिरोह के द्वारा तोड़े गए हैं. वाहनों के शीशा तोड़ने की लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details