झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड में शराब बेचेगी सरकार! जानिए क्या है नई उत्पाद नीति, झारखंड में शराब की हर बोतल पर रहेगी सरकार की नजर, जीपीएस से किया जाएगा ट्रैक, हजारीबाग में रामनवमी जुलूस पर बीजेपी विधायक और सांसद में मतभेद, सरकार के फैसले पर दोनों के अलग-अलग सुर... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 31, 2022, 2:58 PM IST

  • झारखंड में शराब बेचेगी सरकार! जानिए क्या है नई उत्पाद नीति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. जिसमें से एक नई उत्पाद नीति भी शामिल है. नई नीति के तहत झारखंड सरकार राज्य में सरकारी शराब दुकानों की संख्या दोगुनी करेगी.

  • झारखंड में शराब की हर बोतल पर रहेगी सरकार की नजर, जीपीएस से किया जाएगा ट्रैक

झारखंड में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सरकार शराब की बोतलों को ट्रैक करेगी. प्रत्येक बोतल पर जीपीएस सिस्टम से युक्त होलोग्राम और क्यूआर कोड लगाया जायेगा. इस कदम से सरकार को राजस्व में वृद्धि के साथ अवैध बिक्री और वितरण पर रोक लगने की उम्मीद है.

  • हजारीबाग में रामनवमी जुलूस पर बीजेपी विधायक और सांसद में मतभेद, सरकार के फैसले पर दोनों के अलग-अलग सुर

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को लेकर बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल के बीच मतभेद सामने आए हैं. सांसद ने जुलूस को लेकर सरकार के फैसले का जहां स्वागत किया है. वहीं विधायक ने जुलूस को लेकर सरकार के सख्त नियमों की निंदा की है.

  • कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 23 किलो गांजा बरामद किया है. ट्रेन से बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. जिले में दो दिन पहले भी हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से 15 किलो गांजा बरामद किया गया था.

  • रांची में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश मार्च, थाली पीटकर जताया विरोध

कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ रांची में कांग्रेस के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च में कांग्रेसी नेता ने थाली पीटकर विरोध जताया. कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र को जनविरोधी बताया और महंगाई कम करने की मांग की.

  • आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • हार का क्रम तोड़ने के लिए कांग्रेस का राज्यों के संगठन और जनता पर फोकस, 31 मार्च को झारखंड पर मंथन

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी के कील-कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है. अब हार का क्रम तोड़ने के लिए कांग्रेस ने राज्यों के संगठनों को मजबूत करने और जनता पर फोकस करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत 31 मार्च गुरुवार को झारखंड पर मंथन होगा. इसके लिए नई दिल्ली में बैठक के लिए झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों को बुलाया गया है. इसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को जनसुनवाई करने का निर्देश दिया गया है और मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड कार्यकर्ताओं से तैयार कराने की योजना बनाई गई है.

  • हार्ट के मरीज से रिम्स में हजारों रुपये की ठगी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर दिया चकमा

रांची के रिम्स (RIMS Ranchi) में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है, जहां खुद को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर ठग ने हार्ट के मरीज से 19 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर फरार हो गया.

  • रोमांचक मुकाबले में RCB ने KKR को तीन विकेट से हराया

आरसीबी के लिये शेरफान रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18) और शाहबाज अहमद (27) ने उपयोगी पारियां खेली. आरसीबी ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये. इससे पहले टिम साउदी ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लेकर उनके शीर्षक्रम को सस्ते में आउट कर दिया था.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से थोड़ी राहत, कम हुए कई सब्जियों और फलों के दाम

झारखंड में सब्जियों और फलों के दाम में थोड़ी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. कई सब्जियों के दामों में कमी हुई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details