झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - हजारीबाग में पत्नी की हत्या

लातेहार के मणिका में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए तीन कुख्यात नक्सली, IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज, रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता को अपराधियों ने मारी गोली... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 26, 2022, 2:59 PM IST

  • लातेहार के मणिका में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए तीन कुख्यात नक्सली

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. लातेहार के मणिका में हुई इस मुठभेड़ में टीपीसी के एक जोनल कमांडर और दो एरिया कमांडर की मौत हुई है. मुठभेड़ के बाद जंगल में अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

  • IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नई पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा.

  • रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता को अपराधियों ने मारी गोली

रांची: राजधानी के बुंडू में आजसू नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त आजसू नेता राजकुमार कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मारी है. घायल आजसू नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • हजारीबाग में पत्नी की हत्या की बाद पेड़ से लटककर पति ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग में सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली है. घरेलू विवाद में हत्या और खुदकुशी के इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

  • धनबाद में पार्वती मौत मामले की CID करेगी जांच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह सचिव को दिए आदेश

धनबाद की बहुचर्चित पार्वती मौत मामले की सीआईडी जांच करेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने पूरे मामले की सीआईडी जांच कराने का निर्देश गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को दिया है.

  • मांडर टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का हंगामा, टैक्स वसूली का कर रहे हैं विरोध

रांची के मांडर टोल प्लाजा में टैक्स वसूली को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. टोल प्लाजा में हंगामा की खबर सुनते ही मांडर टोल प्लाजा के सीओ विजय हेंब्रम खलखो और पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमशः 98.61 रुपये प्रति लीटर और 89.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गयी.

  • उत्पाद विभाग ने तैयार की झारखंड के शराब माफियाओं की काली सूची, पुलिस के साथ मिलकर दी जाएगी दबिश

राजधानी रांची में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसेगी. इसके लिए झारखंड में शराब माफियाओं की काली सूची भी तैयार की गई है और उन्हें जिलाबदर करने की योजना बनाई गई है.

  • UP Govt 2.0: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया. यह कार्यक्रम इस साल मार्च में समाप्त हो रहा था। राज्य में कुल 15 करोड़ आबादी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो रही है.

  • रांची एयरपोर्ट पर 27 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल, 41 विमानों का होगा परिचालन

समर सीजन को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रसाशन ने विमानों का समर शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल के तहतरांची से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या बढ़ाकर 41 कर दी गई है. सबसे अधिक विमान रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल के तहत विमानों के उड़ान के समय में बदलाव भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details