झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पूर्व मंत्री योगेंद्र साव

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार, WWC 2022, Ind vs Ban: 110 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार का एक ही नारा खाली प्लॉट हमारा, LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 22, 2022, 3:02 PM IST

  • पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को झारखंड के बहुचर्चित बड़कागांव गोलीकांड मामले में दोषी करार दिया गया है. अपर न्यायुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट फैसला सुनाया है. पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

  • WWC 2022, Ind vs Ban: 110 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

आईसीसी महिला विश्व में मंगलवार को टीम इंडिया ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी. भारत ने बांग्लादेश को 229 रनों का स्कोर दिया था. जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा.

  • पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार का एक ही नारा खाली प्लॉट हमारा

रांचीः पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पर्यटन खेलकूद कला संस्कृति के क्षेत्र में अगर बात करें तो यह सरकार पूरी तरह से फेल है. लास्ट ईयर में इस विभाग में जो खर्च थे वह सिफर यानी जीरो था. 5 से 10 प्रतिशत के आसपास में सिर्फ खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह लॉ एंड ऑर्डर जो झारखंड में बिल्कुल ही नहीं है, पूरा झारखंड गुंडों के हवाले हो गया है. ऐसे में झारखंड में लोग आने से कतरा रहे हैं ताजा उदाहरण महाशिवरात्रि के दिन बैद्यनाथ धाम में देखने को मिला.वहीं उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में खेल हुआ नहीं और खेल के सामग्रियों में भी व्यापक गोलमाल देखने को मिला टी-शर्ट को लेकर टेंडर किया गया जिस की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. जिसकी जांच दिल्ली के लैब में हो रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है तो सरकार में पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मूल मंत्र है.भू-राजस्व विभाग पर चर्चा पर अमर कुमार बाउरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सरकार का एक ही नारा है खाली प्लॉट हमारा है. पूरे राज्य में खाली प्लॉट के ऊपर हेमंत सरकार में लूट मची हुई है, जिस तरीके से हेमंत सरकार ने तमाम विभागों में भ्रष्टाचार का बीजारोपण किया है वह अंकुरित हो गया है.

  • LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई.

  • लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए भेजा जाएगा दिल्ली, रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया.

  • बिहार दिवस 2022 : जाने क्या रहेगा इस बार खास, पीएम मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas Program) का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर गांधी मैदान में मुख्य मंच बनाया गया है. कहा जा रहा है कि इस बार बिहार दिवस, जल जीवन हरियाली और नल जल योजना की थीम पर आयोजित की जा रही है. वहीं, पीएम मोदी ने बिहार दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी है. पढे़ें रिपोर्ट..

  • Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थ समेत फल और सब्जियों की कीमत में इजाफा, जानिए क्या है बाजार का भाव

झारखंड में महंगाई का असर यहां के बाजारों में साफ दिख रहा है. चाहे सब्जी की कीमत हो या फिर अन्य खाद्यान्न की सभी की कीमतों में आग लगी हुई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

  • आदिवासियों के धार्मिक स्थल को स्टोन लीज पर देने का सदन में उठा सवाल, इरफान अंसारी ने की जांच की मांग

रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 14 वें दिन सत्ताधारी दल के विधायक इरफान अंसारी ने ध्यानाकर्षण के दौरान सरकार से पूछा कि जामताड़ा के बोका पहाड़ी में आदिवासियों का धार्मिक स्थल है उसे तीर्थ स्थल के रूप में आदिवासी पूजा अर्चना करते हैं जिसे अनदेखा कर स्टोन क्राशर के लिए एनओसी दे दी गई है. उन्होंने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दक्षिण भारत की एक कंपनी मैक्स को यह लीज दी गई है. यह कंपनी बहुत ही प्रभावशाली है, इसकी जांच की मैंने मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि जितने भी ली ज बीजेपी सरकार में दिए गए हैं उन तमाम लीज की जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि तमाम लीज पर बीजेपी की हिस्सेदारी तय है. इरफान अंसारी ने कहा कि सदन के अंदर सरकार का जवाब आया है कि एनओसी देने से पहले तमाम प्रक्रिया पूरी की गई है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद कहा गया कि डीसी के साथ बैठकर पूरी प्रक्रिया को समझ लिया जाए. जिस पर उन्होंन ने कहा कि जब डीसी ने आर्डर दिया है तो उनके साथ बैठक से संतुष्ट नहीं हूं. जिस पर सरकार का सकारात्मक जवाब आया कि एक टीम विधायकों की बनेगी वह जांच करेगी.

  • 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग के लेकर आजसू का जेल भरो अभियान, जेएमएम विधायक ने किया पलटवार

रांची: झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की मांग लगातार तेज हो रही है. झारखंड विधानसभा बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के 14वें दिन भी यह मुद्दा गर्म रहा. आजसू विधायक लंबोदर महतो सदन के बाहर अपने हाथों में तख्ती लेकर 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग करते नजर आए. उन्होंने कहा आजसू पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 14 अप्रैल अम्बेडकर जंयती के अवसर पर कि पूरे राज्य में लगभग हजारों की संख्या में जेल भरो अभियान किया जाएगा. यह अभियान मुहिम के तौर पर चलता रहेगा, जब तक सरकार 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू नहीं करती है. वहीं, सत्ताधारी दल के विधायक सुदिव्य सोनू ने आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर जो आंदोलन दिख रहा है उस जन भावनाओं के साथ मैं खड़ा हूं, लेकिन अगर आजसू की मांग की बात करें तो मैं इसे बस एक छलावा मानता हूं. उन्होंने कहा कि पूवर्वर्ती रघुवर सरकार में 1985 के आधार पर बनी स्थानीयता का सरकार में शामिल आजसू पार्टी समर्थन करती है और आज जब सत्ता चली गई है तो आज वो 1932 की खतियान की याद आ रही है.

  • Fire in Ranchi: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस में लगी आग, दर्जनों कंप्यूटर, अलमीरा सहित महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख

रांची के कचहरी स्थित जोनल ऑफिस में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अगलगी से कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए. स्टेट बैंक के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details