झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - किसान नेता राकेश टिकैत

चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक, मेनहर्ट घोटाला मामला: दो माह में आरोपियों का जवाब लेकर होगी कार्रवाई, सदन में बोले मंत्री आलमगीर आलम, किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रांची, कहा-झारखंड में जमीन की लूट, आदिवासियों के शोषण के खिलाफ करेंगे आंदोलन...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 21, 2022, 8:56 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 9:07 PM IST

  • चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक

चीन में बोइंग 737 विमान हादसे का शिकार हो गया है. विमान में करीब 133 लोग सवार थे. हादसा तब हुआ, जब विमान गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा था. हादसे के बाद पहाड़ी इलाके में आग लग गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया (PM Modi expresses grief on china plane crash) है.

  • मेनहर्ट घोटाला मामला: दो माह में आरोपियों का जवाब लेकर होगी कार्रवाई, सदन में बोले मंत्री आलमगीर आलम

एक बार फिर मेनहर्ट घोटाला मामला सदन में उठा. विधायक सरयू राय ने सरकार से पूछा कि इस मामले में किस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है. इस पर सरकार की ओर से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया कि दो महीने के अंदर आरोपियों का जवाब लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रांची, कहा-झारखंड में जमीन की लूट, आदिवासियों के शोषण के खिलाफ करेंगे आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ एनसीआर में किए गए आंदोलन के पोस्टर ब्वॉय किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वे आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बता दें कि टिकैत मंगलवार और बुधवार को लातेहार में नेतरहाट सत्याग्रह में भाग लेंगे. देखें किसान नेता राकेश टिकैत का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू.

  • मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी, बाल-बाल बचे यात्री

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुम्बई से आ रही मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का कोच सोमवार को बेपटरी हो गया. इसमें जनरल कोच और दिव्यांग कोच के यात्री बाल-बाल बचे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बड़कागांव गोलीकांड पर फैसला कल

बड़कागांव गोलीकांड पर मंगलवार को रांची व्यवहार न्यायालय अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की किस्मत का फैसला होने वाला है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी से पानी मांगने के लिए जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा, 13 जून को ग्रामीण करेंगे मोदी से मुलाकात

बागबेड़ा में जल संकट ने लोगों को आंदोलित कर दिया है. बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरी कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं. इसके लिए सोमवार को ग्रामीणों ने जमशेदपुर से दिल्ली के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है. 1423 किलोमीटर की यात्रा कर ये 13 जून को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और पानी की समस्या दूर कराने की मांग करेंगे.

  • सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर चलेगा विशेषाधिकार हनन का मामला, स्पीकर के पास दिया गया आवेदन

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलेगा. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को इस संबंध में आवेदन दिया है. विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गये आवेदन में थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग, झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने विधानसभा का किया घेराव

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने घेराव कर दिया.

  • कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप में भाग लेंगे झारखंड पुलिस के जवान, मुख्यमंत्री का मिला आदेश

झारखंड पुलिस के जवान कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप 2022 के चयन शिविर में भाग ले सकेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हरी झंडी मिल गई है.

  • 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग तेज, दुमका में धरना पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण

दुमका में स्थानीय नीति की मांग को लेकर ग्रामीण धरना पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति लागू करने का वादा किया था. लेकिन ढाई साल बीतने के बावजूद लागू नहीं हो सका है.

Last Updated : Mar 21, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details