झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Language Dispute in Jharkhand

WWC: भारत ने पाकिस्तान पर हासिल की 107 रनों की बड़ी जीत, पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का किया उद्घाटन, Language Dispute in Jharkhand: झारखंड बंद का आंशिक असर, हिरासत में लिए गए बंद समर्थक... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 6, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 3:48 PM IST

  • WWC: भारत ने पाकिस्तान पर हासिल की 107 रनों की बड़ी जीत

भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने अपना काम करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा और उनके बल्लबाजों को लक्ष्य हासिल करने से 107 रन पहले ऑल ऑउट कर दिया.

  • पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक पुणे मेट्रो में यात्रा की. यात्रा के दौरान पीएम ने मेट्रो ट्रेन में स्कूली छात्रों से बातचीत भी की.

  • Language Dispute in Jharkhand: झारखंड बंद का आंशिक असर, हिरासत में लिए गए बंद समर्थक

भाषा विवाद को लेकर बुलाया गया झारखंड बंद का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. रांची में बंद को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बंद समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं. वहीं रांच में बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

  • फागुन के रंग में डूबे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- चोर बन गए नेता, डकैत बन गए एमएलए

होली नजदीक आते ही सब पर इसकी खुमारी छाने लगी है. आम और खास हर वर्ग इसमें सराबोर होने लगे हैं. ऐसी ही खुमारी में डूबे दिखे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता. जहां उन्होंने अपने कविताओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया.

  • रामगढ़ में 24 से ज्यादा दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति नष्ट

रामगढ़ में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आगजनी की ये घटना नई सराय में हुई जहां सड़क किनारे लगे कई दुकान जलकर खाक हो गई है. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 3:00 बजे दुकानों से आग की लपटे उठनी शुरू हुई और देखते देखते विकराल रूप ले लिया. आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

  • नमामि गंगे परियोजना पर 6 सालों में खर्च हुए 482.59 करोड़, हालात जस के तस

उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना के तहत 6 सालों में 482.59 करोड़ खर्च किये गये गये हैं. आरटीआई से मिली जानकारी में खर्च का विवरण दिया गया है. वहीं, पूरे मामले में आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि नमामि गंगे परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्चे किए गए हैं. आज तक गंगा की हालत जस की तस बनी हुई है.

  • यूक्रेन में फंसे 1320 छात्रों को आज निकाला जाएगा: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'बुडापेस्ट (हंगरी) से आज 1320 छात्रों को निकाला जाएगा. वहीं, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीयों को लेकर आज (रविवार को) सुबह हिंडन (गाज़ियाबाद) एयरबेस पर पहुंचा.

  • मुख्य न्यायाधीश ने किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन

न्यायमूर्ति रमना अपने परिवार के साथ शाम को यहां पहुंचे. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी मंदिर जाने से पहले न्यायमूर्ति रमना ने तिरुपति से पांच किलोमीटर दूर तिरुचानूर में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती की पूर्जा-अर्चना की.

  • बोकारो में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवायी पति की हत्या, जाने कैसे हुआ खुलासा

बोकारो में सीसीएलकर्मी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. कर्मी मनजीत कुमार की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवायी थी. हत्या में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • पलामू में हाइवा से कुचलकर एक महिला की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

पलामू में सड़क पार करते समय हाइवा से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई है. 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.

Last Updated : Mar 6, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details