झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - BJP नेता रविंद्र राय

राजधानी में तेजी से फैल रहा है ऑनलाइन मटका का कारोबार, पुलिस से बचने के लिए हो रहा तकनीक का इस्तेमाल, BJP नेता रविंद्र राय ने अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें आखिर क्या है मामला, रांची रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर होंगे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पार्क समेत मिलेंगी ये सुविधाएं... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 5, 2022, 9:00 PM IST

  • राजधानी में तेजी से फैल रहा है ऑनलाइन मटका का कारोबार, पुलिस से बचने के लिए हो रहा तकनीक का इस्तेमाल

रांची में मटका खेल कारोबारियों पर पुलिसिया दबिश के बाद अब मटका माफिया तकनीक के बल पर पुलिस को चकमा देने की कोशिश में लग गए हैं. राजधानी में बड़े पैमाने पर अब ऑनलाइन मटका खिलाया जा रहा है. पुलिस ऑनलाइन मटका कारोबारियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसके बावजूद तकनीक का इस्तेमाल कर मटका का कारोबार बेखौफ चला रहे हैं.

  • BJP नेता रविंद्र राय ने अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें आखिर क्या है मामला

रांची के अरगोड़ा थाने में बीजेपी नेता रविंद्र राय ने एक यूट्यूब चैनल के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि यूट्यूब चैनल पर उन्हें गाली दी गई है और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है.

  • रांची रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर होंगे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पार्क समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

रांची रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जाने की तैयारी है. जिसके तहत पार्क का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा और भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. मुख्यालय से इसकी अनुमति मिल गई है और रेल मंडल ने इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है.

  • लालू यादव से मिले सांसद एडी सिंह समेत बिहार के तीन नेता, कहा- हमारे सुप्रीमो दांत दर्द से हैं परेशान

चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव से शनिवार को राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह, सैयद फैसल अली और रामबाबू सिंह सिंह ने मुलाकात की.

  • राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा की बैठक, सदस्यों की उपस्थिति कम होने का छाया रहा मुद्दा

विधायिका को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा की बैठक हुई. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदस्यों की अनुपस्थिति ने इसे महज औपचारिकता बनाकर रख दिया. बैठक में करीब 25 सदस्य ही पहुंचे थे.

  • BHEL के एडीजीएम का शव होटल से बरामद, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

रांची के होटल कैपिटल हिल से भेल के अपर महाप्रबंधक मनोज सिंह का शव बरामद किया गया है. मनोज सिंह अपने एक मित्र के साथ कार्यालय के काम को लेकर रांची आए हुए थे.

  • चतरा में 70 लाख के ब्राउन शुगर की खेप जब्त, तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 70 लाख रुपये की ब्राउन शुगर, अफीम और अमोनियम क्लोराइड बरामद हुआ है.

  • सरकार में शामिल गठबंधन में नहीं है कोई मतभेद, झारखंड में कांग्रेस हो रही मजबूत: आलमगीर आलम

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि सरकार में शामिल जितने भी गठबंधन दल हैं सभी एकजुट हैं और उनके बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है.

  • रांची विश्वविद्यालय ने सीनेट को लेकर तैयार किया प्रस्ताव, राजभवन से अनुमति मिलने के बाद होगी बैठक

रांची विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक पिछले तीन सालों से नहीं हुई है. इससे विश्वविद्यालय और छात्र की कई योजनाएं लबंति हैं. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सीनेट की बैठक का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे राजभवन को भेज दिया गया है. राजभवन से अनुमति मिलने के बाद बैठक आयोजित की जाएगी.

  • रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज 10वां दिन है. यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है. इधर रूस ने अस्थायी सीजफायर का एलान किया है. जानकारी के मुताबिक मारियुपोल और वोल्नोवाखा इलाके से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए अस्थायी सीजफायर (युद्धविराम) की घोषणा की गई है. सुमी और खार्कोव में फंसे छात्रों को इंतजार करना होगा.क्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को एसएनएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details