- झारखंड का शगुन वाला बजट: स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा और खाद्यान्न वितरण पर फोकस
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने हेमंत सरकार का तीसरा बजट विधानसभा में पेश किया है. इस बजट में किस विभाग के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं, जानते हैं इस रिपोर्ट में...
- झारखंड में गरीबों को मिलेगी मुफ्त बिजली, शिक्षकों को टैब, एससी-अल्पसंख्यक-पिछड़े भी पढ़ सकेंगे विदेश में
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव में वित्तीय वर्ष 2022-23 का झारखंड बजट पेश किया है. इसबार 13 विभागों की ओर से आउटकम बजट बनाया गया है. इसके तहत कुल 314 योजनाओं को शामिल किया गया है.
- Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया, 100 यूनिट बिजली फ्री
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट सदन पटल पर रखा. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ इज ऑफ लिविंग बिजनेस पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता तक सरकार पहुंची है.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट को बताया जनमानस की Budget, जानिए और क्या कहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड बजट 2022 को आम जनमानस की बजट बताया है. उन्होंने कहा कि सरकरा ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है.
- EXCLUSIVE: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बजट को बताया संतुलित, जानिए मुफ्त बिजली पर क्या कहा
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश हुए वार्षिक बजट को संतुलित बताते हुए इसमें सभी वर्गों का समावेश होने का दावा किया है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ खास बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में सरकार ने किसानों, मजदूरों, छात्रों और रोजी रोजगार के लिए खास प्रबंध किया है.
- Jharkhand Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य के लिए 5,618 करोड़ का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा दिया जाएगा बढ़ावा