झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड बजट 2022

देवघर में अंबा प्रसाद के साथ हुआ दुर्व्यवहार, सदन में उठा मामला, मंत्री ने कहा पूरे मामले की होगी जांच, झारखंड बजट सत्र: झारखंड में मॉब लिंचिंग और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, झारखंड बजट 2022: चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग खर्च करने में रहा सुस्त, उठ रहे सवाल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 2, 2022, 2:58 PM IST

  • देवघर में अंबा प्रसाद के साथ हुआ दुर्व्यवहार, सदन में उठा मामला, मंत्री ने कहा पूरे मामले की होगी जांच

देवघर बाबा मंदिर में विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार के मामले को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायको ने विरोध जताया है. बाद में स्पीकर के कहने पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की पड़ताल की जाएगी और जिसने भी अनुशासन तोड़ा है उस पर कार्रवाई होगी.

  • झारखंड बजट सत्र: झारखंड में मॉब लिंचिंग और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और मॉब लिंचिग मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष को घेरने में लगे हैं. विपक्ष दल के तमाम विधायक ने सदन के बाहर बैठकर सरकार का विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

  • झारखंड बजट 2022: चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग खर्च करने में रहा सुस्त, उठ रहे सवाल

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2022 चल रहा है. 3 मार्च को सदन में बजट पेश किया जाना है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 91270 करोड़ रुपए का बजट सदन में पेश किया गया था, लेकिन कई विभाग ऐसे हैं जो अपनी बजट का 30 फीसदी भी खर्च नहीं कर पाए हैं.

  • झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक जारी, सो रही महिला को कुचल कर मारा

झारखंड में जंगली हाथी आतंक मचा रहे हैं. इस बार रांची के बेड़ो में एक जंगली हाथी ने सो रही महिला पर हमला किया और कुचल कर मार डाला. घटना की सूचना रांची वन विभाग और नगड़ी थाना को दे दी गई है.

  • सरायकेला में सड़क पर लहूलुहान पड़े बाइक सवारों की मंत्री बन्ना गुप्ता ने की मदद, काफिला रोक पहुंचवाया अस्पताल

सरायकेला के दुलमी घाटी में मंत्री बन्ना गुप्ता ने सड़क पर पड़े दो घायलों की मदद की है. मंत्री ने घायलों को देखकर न केवल पूरे मामले की जानकारी ली बल्कि गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भी भेजा.

  • अमेरिका ने रूस के लिए बंद किया एयरस्पेस, जानें बाइडेन की10 बड़ी बातें

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया.

  • WAR 7th Day: रूसी हमले से दहला यूक्रेन- बम धमाकों से थर्रा उठा खारकीव, आज वार्ता संभव

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है. वहीं, रूस के हमले से खारकीव थर्रा उठा है (russia-ukraine war). इसके साथ ही रूसी सेना के करीब 40 मील का काफिला कीव के नजदीक पहुंच चुका है. वहीं, रूसी सेना ने कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव (capital city of ukraine Kyiv) में प्रशासनिक इमारतों पर हमले करेगी. इसलिए सेना ने आस-पास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. वहीं, युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता केवल आगे के दौर की वार्ता पर सहमति बनने के साथ ही समाप्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक आज रूस और यूक्रेन के बीच आज दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, रूला रहे हैं फल सब्जी और खाद्यान्न के दाम

झारखंड में खाद्यान्न की बढ़ी हुई कीमत से लोग परेशान हैं. फल और सब्जी की कीमत भी लोगों को राहत नहीं दे रही है. जानिए झारखंड के बाजारों में क्या है फल, सब्जी और खाद्यान्न के दाम.

  • तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान

यूक्रेन से मंगलवार को रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र ने अपने खतरनाक सफर के बारे में बताया. इस दौरान मेडिकल छात्र ने बताया कि, 'हमने स्प्रे पेंट का उपयोग कर भारत के झंडे बनाए और अपनी बसों पर लगाया. भारतीय ध्वज लगे होने के कारण सेना द्वारा हमारी बसों को जाने के लिए आसानी से मंजूरी मिल गई. छात्रों ने यह भी बताया कि, भारतीय झंडे से सुरक्षा मिलते देख कई पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों ने भी भारतीय झंडे थामे. छात्र ने कहा कि भारत का झंडा और भारतीय, दोनों ही उनके काम आए. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि, सरकार हमारी मदद कर रही है और इससे हम बेहद खुश हैं, लेकिन सरकार को उड़ानों की संख्या बढ़ानी चाहिए. एक दूसरे छात्र ने कहा कि, रोमानिया में भारतीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए वहां भारतीय दूतावास को उनकी मदद करनी चाहिए.

  • पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस का अनोखा अभियान, बच्चों में देशभक्ति बढ़ाने के लिए कविता पाठ का आयोजन

पलामू में नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए पुलिस कविता पाठ का आयोजन करा रही है. बच्चों के बीच कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा रचित वीर तुम बढ़े चलो कविता का पाठ कराया जा रहा है. कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दर्जनों बच्चों को पलामू पुलिस ने पुरस्कृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details