अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया.
- WAR 7th Day: रूसी हमले से दहला यूक्रेन- बम धमाकों से थर्रा उठा खारकीव, आज वार्ता संभव
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है. वहीं, रूस के हमले से खारकीव थर्रा उठा है (russia-ukraine war). इसके साथ ही रूसी सेना के करीब 40 मील का काफिला कीव के नजदीक पहुंच चुका है. वहीं, रूसी सेना ने कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव (capital city of ukraine Kyiv) में प्रशासनिक इमारतों पर हमले करेगी. इसलिए सेना ने आस-पास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. वहीं, युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता केवल आगे के दौर की वार्ता पर सहमति बनने के साथ ही समाप्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक आज रूस और यूक्रेन के बीच आज दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है.
- Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, रूला रहे हैं फल सब्जी और खाद्यान्न के दाम
झारखंड में खाद्यान्न की बढ़ी हुई कीमत से लोग परेशान हैं. फल और सब्जी की कीमत भी लोगों को राहत नहीं दे रही है. जानिए झारखंड के बाजारों में क्या है फल, सब्जी और खाद्यान्न के दाम.
- तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान
यूक्रेन से मंगलवार को रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र ने अपने खतरनाक सफर के बारे में बताया. इस दौरान मेडिकल छात्र ने बताया कि, 'हमने स्प्रे पेंट का उपयोग कर भारत के झंडे बनाए और अपनी बसों पर लगाया. भारतीय ध्वज लगे होने के कारण सेना द्वारा हमारी बसों को जाने के लिए आसानी से मंजूरी मिल गई. छात्रों ने यह भी बताया कि, भारतीय झंडे से सुरक्षा मिलते देख कई पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों ने भी भारतीय झंडे थामे. छात्र ने कहा कि भारत का झंडा और भारतीय, दोनों ही उनके काम आए. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि, सरकार हमारी मदद कर रही है और इससे हम बेहद खुश हैं, लेकिन सरकार को उड़ानों की संख्या बढ़ानी चाहिए. एक दूसरे छात्र ने कहा कि, रोमानिया में भारतीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए वहां भारतीय दूतावास को उनकी मदद करनी चाहिए.
- पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस का अनोखा अभियान, बच्चों में देशभक्ति बढ़ाने के लिए कविता पाठ का आयोजन
पलामू में नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए पुलिस कविता पाठ का आयोजन करा रही है. बच्चों के बीच कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा रचित वीर तुम बढ़े चलो कविता का पाठ कराया जा रहा है. कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दर्जनों बच्चों को पलामू पुलिस ने पुरस्कृत किया है.