झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पोलैंड बॉर्डर पर भीड़

यूक्रेन में अभूतपूर्व मानवीय संकट, महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों परिवार बेघर, पोलैंड बॉर्डर पर भीड़, एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची, BJP चीफ जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- 'रूस को मदद की जरूरत'... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 27, 2022, 5:00 PM IST

  • यूक्रेन में अभूतपूर्व मानवीय संकट, महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों परिवार बेघर, पोलैंड बॉर्डर पर भीड़

यूक्रेन में मानवीय संकट के बीच डरावने दृश्य लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ तस्वीरें विचलित करने वाली हैं. यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों में रूसी फौज की बमबारी से आतंकित लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं. पोलैंड के प्रेज़ेमिसली से आई वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं. महिलाओं और बच्चों समेत बेघर हुए ऐसे सैकड़ों लोग खाने-पीने की जरूरी चीजें जुटाने की जद्दोजहद कर रहे हैं.

  • एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची (Air India's second flight arrived in Delhi ).

  • BJP चीफ जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- 'रूस को मदद की जरूरत'

ट्विटर अकाउंट हैक होने से पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था. हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल (restore) हो गया

  • यूक्रेन में फंसा MBBS का छात्र तुषार, डबडबाई आखों से मां-बाप ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

अभी भी युद्धग्रस्त यूक्रेन में भारत के छात्र फंसे हुए हैं. उन्हीं में से एक है हजारीबाग का तुषार जो एमबीबीएस करने यूक्रेन गया था, लेकिन रूस के हमले के बाद वहीं फंस गया. हजारीबाग में तुषार के माता पिता ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके बेटे को भारत लाने का इंतजाम किया जाए.

  • यूक्रेन युद्ध में फंसे 250 भारतीय छात्रों का दल हंगरी रवाना, बोकारो की साक्षी सिंह भी हैं शामिल

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसी बोकारो की साक्षी सिंह समेत 250 छात्रों का एक दल सड़क मार्ग से हंगरी के लिए रवाना हुआ है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचने के बाद इस दल को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया जाएगा.

  • सोमवार को दो इनामी नक्सली करेंगे आत्मसपर्मण, नक्सली सुरेश मुंडा और लोदरो लोहरा डालेंगे हथियार

झारखंड में नक्सलियों को लगातार झटका लग रहा है. 25 लाख के इनामी नक्सली विमल यादव के सरेंडर के बाद 10 लाख के इनामी नक्सली सुरेश मुंडा और नक्सली लोदरो लोहरा भी सरेंडर करेगा. दोनों नक्सली सोमवार को रांची में आईजी अभियान अमोल होमकर के सामने हथियार डालेंगे.

  • झारखंड में 28 फरवरी से मिलेगा इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं छात्र

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. 28 फरवरी से इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड और एक मार्च से मैट्रिक का एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.

  • Jharkhand Weather Updates: 30-40 किमी की रफ्तार से चल रही हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में मौसम लगातार बदल रहा है. लगातार बदल रहे मौसम की वजह से तेज हवा के साथ साथ हल्की बारिश भी हो रही है. इससे ठंड कम नहीं हो रहा है. रविवार को भी आसमान में बादल छाए है और बारिश के साथ साथ वज्रपात गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

  • गोड्डा में छापेमारी करने गई पुलिस के सामने थैला फेंककर अपराधी हुआ फरार, नाइन एमएम पिस्टल और कारतूस बरामद

गोड्डा में कुख्यात अपराधी अमित तिवारी के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की है. कार्रवाई के दौरान असलहे से भरा थैला फैंककर एक अपराधी फरार हो गया है. थैले से नाइन एमएम पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, की राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत

झारखंड में आज पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच साल और उससे छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दो बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला कर जमशेदपुर में इसकी शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details