- झारखंड में भाषा विवाद पर कांग्रेस का सीएम को दो टूक, हिंदी को दर्जा नहीं देने पर बिगड़ेंगे हालात
झारखंड में भाषा विवाद को दूर करने के लिए कांग्रेस नेता डॉ अजय ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने हिंदी को सामान्य भाषा के रूप में शामिल करने की मांग की है.
- जानिए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बजट सत्र को क्यों बताया खास
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को अहम मानते हुए सार्थक होने की उम्मीद जताई है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में स्पीकर ने कहा कि जनता के सवालों का जवाब सरल, सहज और सटीक मिले इसके लिए सरकारी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.
- राजधानी में बीच सड़क दिनदहाड़े गोलीबारी, बाल बाल बचे कार सवार
रांची के नामकुम थाना (Firing in Namkum Ranchi) क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. काले रंग की कार पर सवार कुछ लोग नामकुम इलाके से गुजर रहे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
- Road Accident in Dumka: कार की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी, दोनों की घटनास्थल पर मौत
दुमका के जामा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मदनपुर गांव के रहने वाले शैलेश मरांडी और सुनीता हांसदा शहर से सामान खरीदकर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी.
- महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, उद्धव-पवार की मुलाकात
महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार उस वक्त उबाल आ गया जब अंडरवर्ल्ड-दाऊद लिंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार अरेस्ट ऑर्डर भी मीडिया में जारी किया जिसमें गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट किया गया है. मलिक की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इस्तीफा मांगा है. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे व शरद पवार की मुलाकात होने वाली है, जिसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
- बन्ना के बयान पर गरमाई झारखंड की राजनीति, आरजेडी ने कहा- दिक्कत है तो दे दें इस्तीफा, बीजेपी ने ली चुटकी