झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: झारखंड की खबरों के साथ जानिए, छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम क्यों हुआ रद्द - छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

Underworld Dawood Link Case: NCP नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम रद्द, जानिए हाई कोर्ट के फैसले पर किसने क्या कहा, झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी, संशोधन से अभ्यर्थी नहीं हैं संतुष्ट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP TEN NEWS
छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम

By

Published : Feb 23, 2022, 5:01 PM IST

  • Underworld-Dawood Link Case: NCP नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार उस वक्त उबाल आ गया जब अंडरवर्ल्ड-दाऊद लिंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार अरेस्ट ऑर्डर भी मीडिया में जारी किया जिसमें गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट किया गया है. वहीं शिवसेना, राकांपा नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा है.

  • छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम रद्द, जानिए हाई कोर्ट के फैसले पर किसने क्या कहा

हाई कोर्ट के द्वारा छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम (6th JPSC Result) को रद्द किये जाने से सरकार को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार हाई कोर्ट के इस फैसले का अध्ययन कर कानूनी सलाह लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है. इधर इस फैसले को लेकर आंदोलनरत छात्रों में खुशी की लहर है.

  • झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी, संशोधन से अभ्यर्थी नहीं हैं संतुष्ट

शिक्षा विभाग ने झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली (Jharkhand Teacher Recruitment Rules) की अधिसूचना जारी कर दी है. संशोधित नियमावली में कई प्रावधानों को बदला गया है. इससे शिक्षक अभ्यर्थी खुश नहीं है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि फिर नियमावली में संशोधन करने की जरूरत है.

  • बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप, पीड़ित महिला ने वीडियो किया वायरल

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा रामराज मंदिर चिटाहीधाम निर्माण को लेकर जमीन सम्बंधित विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पीड़ित महिला ने इसका वीडियो भी वायरल किया है.

  • छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, डबल बेंच ने भी रिजल्ट को किया खारिज

छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराते हुए छठी जेपीएससी रिजल्ट खारिज कर दिया है.

  • उप्र सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं, इसलिए उठाते हैं धर्म-जाति के मुद्दे : भूपेश बघेल

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान चल रहा है. इस चुनाव में अपनी वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जी-तोड़ मेहनत ही है. एक ओर जहां पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे किए हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनिय आब्जर्वर भूपेश बघेल लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं.

  • छठी जेपीएससी पर हाई कोर्ट के फैसले से कहीं खुशी कहीं गम, असफल छात्रों में खुशी, तो सफल अभ्यर्थियों ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

छठीं जेपीएससी नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट के रिजल्ट को खारिज करने के बाद आंदोलनरत असफल अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की है. वहीं फैसले के प्रभाव में आने वाले सफल अभ्यर्थियों ने इसे झारखंड के लिए दुर्भाग्य बताया.

  • रातू मुठभेड़ के बाद तालाब से कार्बाइन बरामद, CCL मैनेजर की हत्या की थी प्लानिंग

रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने रातू में तालाब से कार्बाइन बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर खलारी इलाके में छिपा कर रखे गए दो कट्टा बरामद किया गया है. अपराधियों की योजना थी कि रंगदारी लेने के बाद सीसीएल मैनेजर की हत्या कर देंगे.

  • कभी पीएम मोदी के मन में बसी थी हजारीबाग की खूबसूरत दीवार, आज हो गयी बदहाल

हजारीबाग में सोहराय और कोहबर कला से सजी दीवारें धीरे- धीरे बदहाल होती जा रही है. कभी अपनी खूबसरती के लिए मशहूर ये दीवार लोगों की उदासीनता की वजह अपना रंग खोता जा रहा है,

  • पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आरोपों से नाराज मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे कोर्ट, दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

गढ़वा में अवैध बालू की ढुलाई और टेंडर मैनेज करने के आरोप से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नाराज होकर भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. वहीं पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों पर कायम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details