झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: अब तक की बड़ी खबरों के साथ जानिए, झारखंड में रातू मुठभेड़ के बाद तालाब से बरामद हुआ कार्बाइन - हाईकोर्ट से बड़ा झटका

छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, डबल बेंच ने भी रिजल्ट को किया खारिज, उप्र सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं, इसलिए उठाते हैं धर्म-जाति के मुद्दे : भूपेश बघेल, छठी जेपीएससी पर हाई कोर्ट के फैसले से कहीं खुशी कहीं गम, असफल छात्रों में खुशी, तो सफल अभ्यर्थियों ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
रातू मुठभेड़ के बाद तालाब से बरामद हुआ कार्बाइन

By

Published : Feb 23, 2022, 3:00 PM IST

  • छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, डबल बेंच ने भी रिजल्ट को किया खारिज

छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराते हुए छठी जेपीएससी रिजल्ट खारिज कर दिया है.

  • उप्र सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं, इसलिए उठाते हैं धर्म-जाति के मुद्दे : भूपेश बघेल

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान चल रहा है. इस चुनाव में अपनी वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जी-तोड़ मेहनत ही है. एक ओर जहां पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे किए हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनिय आब्जर्वर भूपेश बघेल लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं.

  • छठी जेपीएससी पर हाई कोर्ट के फैसले से कहीं खुशी कहीं गम, असफल छात्रों में खुशी, तो सफल अभ्यर्थियों ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

छठीं जेपीएससी नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट के रिजल्ट को खारिज करने के बाद आंदोलनरत असफल अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की है. वहीं फैसले के प्रभाव में आने वाले सफल अभ्यर्थियों ने इसे झारखंड के लिए दुर्भाग्य बताया.

  • रातू मुठभेड़ के बाद तालाब से कार्बाइन बरामद, CCL मैनेजर की हत्या की थी प्लानिंग

रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने रातू में तालाब से कार्बाइन बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर खलारी इलाके में छिपा कर रखे गए दो कट्टा बरामद किया गया है. अपराधियों की योजना थी कि रंगदारी लेने के बाद सीसीएल मैनेजर की हत्या कर देंगे.

  • कभी पीएम मोदी के मन में बसी थी हजारीबाग की खूबसूरत दीवार, आज हो गयी बदहाल

हजारीबाग में सोहराय और कोहबर कला से सजी दीवारें धीरे- धीरे बदहाल होती जा रही है. कभी अपनी खूबसरती के लिए मशहूर ये दीवार लोगों की उदासीनता की वजह अपना रंग खोता जा रहा है,

  • पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आरोपों से नाराज मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे कोर्ट, दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

गढ़वा में अवैध बालू की ढुलाई और टेंडर मैनेज करने के आरोप से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नाराज होकर भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. वहीं पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों पर कायम हैं.

  • राष्ट्रीय विश्वविद्यालय महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फ्लोरेंस ने जीता कांस्य, आरयू का रहा बेहतर प्रदर्शन

रांची विश्वविद्यालय की छात्रा और खिलाड़ी प्लोरेंस बारला ने एक बार फिर से RU का नाम रोशन किया है. उन्होंने भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में 21 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विश्वविद्यालय महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता है.

  • एनटीपीसी करेगी खिलाड़ियों की मदद, ईटीवी भारत ने खिलाड़ियों की समस्या पर खबर की थी प्रकाशित

ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता से खिलाड़ियों की समस्याओं पर खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद मामले में भारत सरकार की मिनी रतन कंपनी एनटीपीसी ने मामले में संज्ञान लिया है.

  • रांची में नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोपी दोषी करार, 26 फरवरी को होगी सजा

रांची में नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पोक्सो की विशेष अदालत में दोषी ठहराया है. 26 फरवरी को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. रंजीत कुमार महली गुमला की नाबालिग बच्ची को काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गया था और जहां उसने अपने घर पर 3 दिनों तक बच्ची को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया.

  • मंत्री बन्ना का दर्द: कहा- CM ही चाहते हैं कांग्रेस की बर्बादी, मां भारती के लिए दे सकता हूं इस्तीफा

कांग्रेस के चिंतन शिविर में सरकार की कार्यशैली पर कांग्रेस नेताओं ने खूब सवाल उठाया. विधायक दीपिका पांडेय के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम ही चाहते हैं कि कांग्रेस बर्बाद हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details