झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: अब तक की बड़ी खबरों के साथ जानिए, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष क्यों पहुंचे हैं झारखंड? - chambal river car accident

गिरिडीह में कांग्रेस का राज्यस्तरीय चिंतिन शिविर शुरू, कई अहम मुद्दों पर हो रही है चर्चा, chambal river car accident : राजस्थान में नदी में गिरी बारातियों की कार, दूल्हे समेत 9 की मौत, Punjab Election: चुनाव ऑब्जर्वर ने जब्त की सोनू सूद की कार, एक्टर को दिए घर में रहने के निर्देश... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 20, 2022, 5:01 PM IST

  • गिरिडीह में कांग्रेस का राज्यस्तरीय चिंतिन शिविर शुरू, कई अहम मुद्दों पर हो रही है चर्चा

गिरिडीह में कांग्रेस का राज्यस्तरीय चिंतन शिविर मधुबन में शुरू हो गया है. कांग्रेस चिंतन शिविर में राज्य के स्थानीय मुद्दों समेत संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जा रहा है.

  • पूर्व विधायक अमित महतो और सीमा महतो ने JMM से दिया इस्तीफा, कहा-भाषा विवाद पर सरकार रही नाकाम

पूर्व विधायक अमित महतो और उनकी पत्नी सीमा महतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने इस्तीफे के लिए 1932 आधारित स्थानीय नीति और भाषा विवाद पर सरकार की नाकामी को जिम्मेवार ठहराया है.

  • chambal river car accident : राजस्थान में नदी में गिरी बारातियों की कार, दूल्हे समेत 9 की मौत

राजस्थान में हुए दर्दनाक हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा कोटा शहर में हुआ है. चंबल नदी में कार गिरने (Car Fell In Kota Chambal River) के बाद गाड़ी में सवार दूल्हे समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चंबल नदी में गिरी बारातियों की कार (chambal river groom death) मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी. हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया है.

  • Punjab Election: चुनाव ऑब्जर्वर ने जब्त की सोनू सूद की कार, एक्टर को दिए घर में रहने के निर्देश

पंजाब में विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 117 सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने सोनू सूद पर मतदाताओं को प्रभावित करने के चलते उनकी कार जब्त कर उन्हें घर में रहने के निर्देश दिए हैं.

  • JAC मैट्रिक-इंटर EXAM 2022: जैक ने दिया तमाम प्रधानाध्यापकों को निर्देश, परीक्षा की तैयारी में ना बरते कोताही

जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च में ली जा सकती हैं. इसके लिए सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इस साल भी लगभग 7 लाख परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षा में शामिल होंगे. रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं.

  • रूपेश पांडे हत्याकांड: झारखंड पहुंचे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, कहा- बच्चों के अधिकारों का नहीं होने देंगे हनन

हजारीबाग के बरही में रूपेश पांडे की हत्या के बाद पूरे झारखंड में राजनीति गर्म है. बीजेपी का आरोप है कि रूपेश की मॉब लिंचिंग की गई है. हालांकि पुलिस इसे सिरे से खारिज कर इसे अपसी दुश्मनी का मामला बता रही है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का कहना है कि इस पूरे मामले में कई बच्चों की डीटेन किया गया है जिसकी जांच के लिए आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो गिरिडीह जाएंगे. रांची एयरपोर्ट पर प्रियंक ने कहा कि किसी भी बच्चे के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा.

  • हजारीबाग में भूमाफिया प्रशासन पर हावी, बोर्ड लगाकर सरकारी जमीन बचाने की हो रही है कोशिश

हजारीबाग में भूमाफिया फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सरकारी जमीन की लूट में लगे हैं. अब तक कई जमीनों पर अवैध कब्जा कर उसे बेच दिया गया है. हालत ये है कि भूमाफियाओं से सरकारी जमीन को बचाने के लिए प्रशासन जगह जगह नोटिस बोर्ड लगवा रहा है.

  • पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 LIVE: एक बजे तक 34.10 फीसद वोटिंग, कैप्टन बोले- कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक ओवरऑल 34.10 फीसद वोटिंग हुई है. आंकड़े वोटर टर्नआउट ऐप से लिए गए हैं.

  • UP Elections 2022 3rd Phase: दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा, मैदान में 627 उम्मीदवार, जानें यहां क्या हुआ था पहले...

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, इस चरण की 90% सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है यानी साल 2017 में यहां भाजपा को 59 में से 49 सीटों पर कामयाबी मिली थी तो समाजवादी पार्टी के खाते में 8 और कांग्रेस-बसपा को एक-एक सीट पर जीत नसीब हुई थी.

  • शिलापट्ट में नाम को लेकर आमने सामने JMM और कांग्रेस, सांसद गीता कोड़ा को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत

चाईबासा में चक्रधरपुर अंडरपास निर्माण के शिलापट्ट में नाम को लेकर कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा और जेएमएम विधायकों के बीच विवाद खड़ा हो गया है. जेएमएम विधायकों ने जहां गीता कोड़ा को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है वहीं गीता कोड़ा ने भी जेएमएम विधायकों को दो टूक जवाब दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details