झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

LIC के पास अनक्लेम्ड हैं 21,539 करोड़ रुपये, अगर आपका पैसा भी फंसा है तो कर सकते हैं क्लेम, लोहरदगा के जंगल में एक सप्ताह से सीआरपीएफ चला रहा सर्च ऑपरेशन, फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तीखे बोल, कहा- शिबू सोरेन हैं मेरे नेता, हेमंत नहीं... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 16, 2022, 7:08 PM IST

  • LIC के पास अनक्लेम्ड हैं 21,539 करोड़ रुपये, अगर आपका पैसा भी फंसा है तो कर सकते हैं क्लेम

भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) का आईपीओ 31 मार्च तक आ सकता है. इससे पहले की तैयारियों के तहत एलआईसी ने सेबी को ड्राफ्ट प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट (DRHP) सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि सितंबर 2021 तक उसके पास 21,539 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड धनराशि (Unclaimed Amount) है. अभी तक इतनी बड़ी रकम के दावेदार सामने नहीं आए हैं.

  • लोहरदगा के जंगल में एक सप्ताह से सीआरपीएफ चला रहा सर्च ऑपरेशन, फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

लोहरदगा के जंगल में बुधवार को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह घटना पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल की है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से पहले फायरिंग की गई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्टार और बम से हमला किया.

  • जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तीखे बोल, कहा- शिबू सोरेन हैं मेरे नेता, हेमंत नहीं

जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के तेबर पिछले कई दिनों से तल्ख चल रहे हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होने कहा कि गुरुजी मेरे नेता हैं, हेमंत नहीं.

  • इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को सन्यास लेने की दी सलाह, कहा- बीजेपी ने आपका किया है इस्तेमाल

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को संन्यास लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनको टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल किया है.

  • कुख्यात अमन सिंह गैंग ने मोबाइल कारोबारी से मांगी 50 लाख रंगदारी, नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी

मोबाइल कारोबारी जय राजगढ़िया से अमन सिंह गैंग ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. व्यवसायी ने एसएसपी से इसकी शिकायत की है और सुरक्षा की मांग की है.

  • NSA Doval house break : अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक (NSA Ajit Doval security breach) का मामला सामने आया है. डोभाल के आवास में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की (Doval security breach person tried to enter residence) है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

  • आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट में हाजिर हुए बंधु तिर्की, जानिए क्या हुआ

आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई अंतिम दौर में है. इसके तहत वुधवार यानी 16 फरवरी को बंधु तिर्की सीबीआई की विशेष अदालत के निर्देश पर अदालत के समक्ष हाजिर हुए.

  • बीजेपी नेता कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से लौटाए गए दिल्ली, कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रही झारखंड सरकार

हजारीबाग मॉब लिंचिंग के शिकार रूपेश पांडे से मिलने आए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया है. उन्हें रांची एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.

  • कोरोना में नौकरी छोड़ने और जॉब से निकाले जाने के कारणों का XLRI में होगा लेखा-जोखा

कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (Human Resource Department) ने किस प्रकार से कार्य किया, इस अहम मुद्दे पर एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है.

  • बेअदबी, ड्रग्स और खनन के मुद्दों में उलझ गई पंजाब की चुनावी राजनीति

पिछले पांच सालों से पंजाब की राजनीति बेअदबी, खनन और नशीले पदार्थों जैसे मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. सभी पार्टियों ने पंजाब की जनता को इन मुद्दों में उलझाए रखा है और अब विधानसभा चुनाव के समय पंजाब की राजनीति में ये मुद्दे कहां खड़े हैं, आइए जानते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details