झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: यूपी में दूसरे चरण का मतदान, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

लोहरदगा के जंगल में कई धमाकों की आवाज, दागे जा रहे मोर्टार और बम, जमशेदपुर में केनरा बैंक के पास 32 लाख रुपये की लूट, मारपीट कर स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी को किया घायल, पिता लालू यादव से मिलने रांची पहुंची बेटी मीसा भारती, 15 फरवरी को चारा घोटाला मामले में आएगा फैसला... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 14, 2022, 5:02 PM IST

  • लोहरदगा के जंगल में कई धमाकों की आवाज, दागे जा रहे मोर्टार और बम

पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद भी लोहरदगा का जंगल शांत नहीं हुआ है. बुलबुल, मरायन और सीरम के जंगलों में फायरिंग और धमाके की आवाज लगातार सुनाई दे रही है. लेकिन नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए सुरक्षा बल के जवान लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं.

  • जमशेदपुर में केनरा बैंक के पास 32 लाख रुपये की लूट, मारपीट कर स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी को किया घायल

जमशेदपुर में केनरा बैंक के पास 32 लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधी पैसा जमा करने आए छगनलाल ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूट की इस घटना को अंजाम दिया है.

  • पिता लालू यादव से मिलने रांची पहुंची बेटी मीसा भारती, 15 फरवरी को चारा घोटाला मामले में आएगा फैसला

चारा घोटाल के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाएगी. इस सिलसिले में रविवार से लालू यादव रांची में हैं. सोमवार को लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी अपने पिता से मिलने पहुंची.

  • कोडरमा में धारा 144 लागू, अफवाह और अशांति फैलाने वालों पर रखी जा रही नजर

कोडरमा में धारा 144 लागू किया गया है. हजारीबाग के बरही में हिंसा की घटना के बाद कोडरमा में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को देखने हुए सोमवार को झुमरी तिलैया और कोडरमा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

  • लालू यादव भोजपुरी नहीं छपरहिया हैं, भाषा विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में भाषा विवाद गहराता जा रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर बिना टिप्पणी किए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लालू प्रसाद भोजपुरी नहीं छपरहिया हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा हटाने को लेकर सरकार से आग्रह किया है और शीघ्र फैसला भी होगा.

  • विधायक बंधु तिर्की की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति मामले में 16 फरवरी को है पेशी

पूर्व मंत्री सह विधायक बंधु तिर्की की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहने के निर्देश स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने दिया है.

  • UP Assembly Election 2022 : सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत, अब तक 51.93 फीसद मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट, बोले-दोबारा बन रही है BJP सरकार

  • पुलवामा हमले की आज तीसरी बरसीः गुमला के विजय सोरेंग भी हुए थे शहीद, नहीं मिली अब तक अनुग्रह राशि

पुलवामा हमले में शहीद हुए गुमला जिला के बसिया प्रखंड क्षेत्र के फरसामा गांव के विजय सोरेंग के शहीद हुए आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वारा कुम्हारी उच्च विद्यालय में शहादत दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.

  • हजारीबाग में अवैध पत्थर खनन का चल रहा गोरख धंधा, अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में विभाग

हजारीबाग में अवैध पत्थर खनन का गोरख धंधा चल रहा है. स्थिति यह है कि जिले में 50 निबंधित क्रशर है. लेकिन दो हजार से अधिक अवैध क्रशर चल रहा है, जो अवैध पत्थर खनन कर रह है. अब जिल खनन पदाधिकारी अवैध क्रशर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.

  • हजारीबाग के बरही में धारा 144 लागू, शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

रूपेश पांडेय की संदेहास्पद मौत के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए बरही में धारा 144 लागू कर दिया गया है. पुलिस ने शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details