झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - धनबाद में अवैध कोयला

राज्य सभा में बोले पीएम मोदी- शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा भारत, धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा, मलबे में दो दबे, पलामू-लातेहार सीमा पर JJMP और TSPC नक्सलियों में टकराव, वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्षों में फायरिंग... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 8, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 5:25 PM IST

  • राज्य सभा में बोले पीएम मोदी- शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा भारत

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चार दिनों की चर्चा के बाद पीएम मोदी ने राज्य सभा में चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को अपना और देश का ध्यान इस ओर ले जाना चाहिए कि आने वाले 25 वर्षों में देश कहां तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने देश को आगे बढ़ाने में सामूहिक भागीदारी का आह्वान किया.

  • धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा, मलबे में दो दबे

धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा हुआ है. इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोग दब गए. दोनों को बाहर निकाल कर बोकारो बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

  • Budget Session: लोकसभा की कार्यवाही LIVE

Budget Session: लोकसभा की कार्यवाही LIVE

  • पलामू-लातेहार सीमा पर JJMP और TSPC नक्सलियों में टकराव, वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्षों में फायरिंग

पलामू लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के बीच मंगलवार को टकराव हो गया. जेजएमपी और टीएसपीसी सदस्यों के बीच जमकर फायरिंग हुई.

  • मंगल केवट ने पीएम मोदी को भेजा बेटे की शादी का निमंत्रण

वाराणसी के ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 फरवरी को होने वाले अपने बेटे की शादी के लिए निमंत्रण भेजा है. मंगल निमंत्रण पत्र लेकर जनसंपर्क कार्यालय पहुंचा और वहां के लोगों को भी निमंत्रण दिया.

  • राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को झारखंड हाई कोर्ट से राहत

विवादित बयान मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. धनबाद की निचली अदालत में शिकायत बाद याचिका दायर की गयी थी, जिसे झारखंड हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया है.

  • Naxalites Arrested in Latehar: जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे दोनों

लातेहार में जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार (JJMP Naxalites Arrested in Latehar) किए गए हैं. इनके पास हथियार भी बरामद किया गया है. हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार पलामू जिला के हैं.

  • रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर हमला, नमस्ते ट्रंप के कारण फैला कोरोना

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संसद में किए गए हमले के जवाब ट्वीटर पर दिया है. पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश में कोरोना नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रम के कारण फैला.

  • बीजेपी सांसद बोले- सत्ता के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश

बीजेपी और जेडीयू में तनातनी (Dispute Between BJP and JDU) के बीच बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chhedi Paswan attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.

  • धनबाद IIT-ISM 2022 बैच के कैंपस प्लेसमेंट में पहुंची 260 कंपनियां, 960 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

धनबाद आईआईटी आईएसएम के कैंपस प्लेसमेंट को लेकर 260 कंपनियां पहुंची. इन कंपनियों ने दिसंबर 2021 से आना शुरू किया. अब तक 960 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details