झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - भारत रत्न लता मंगेशकर

सोनिया और राहुल से मिलेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक और मंत्री, दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू, वैलेंटाइन वीक का रोज डे हेमंत सोरेन के लिए है बेहद खास, मां कामख्या मंदिर में पूजा कर दिन को बनाया स्पेशल, भारत रत्न लता मंगेशकर का झारखंड से नाता! रिटायरमेंट को लेकर लता जी ने महेंद्र सिंह धोनी को किया था ट्वीट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 7, 2022, 4:59 PM IST

  • सोनिया और राहुल से मिलेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक और मंत्री, दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू

झारखंड के सभी मंत्री और विधायक राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलेंगे. मंगलवार को इनलोगों को मुलाकात के लिए समय मिला है. स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जबिक शाम को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर सहित कई विधायक दिल्ली जायेंगे.

  • वैलेंटाइन वीक का रोज डे हेमंत सोरेन के लिए है बेहद खास, मां कामख्या मंदिर में पूजा कर दिन को बनाया स्पेशल

सीएम हेमंत सोरेन के लिए रोज डे बेहद खास है. इसी दिन 2006 में इनकी शादी हुई थी. हेमंत सोरेन अपनी मैरिज एनिवर्सरी के दिन असम के गुवाहाटी स्थित कामख्या मंदिर पहुंचे और पूरे परिवार के साथ मां कामख्या की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

  • भारत रत्न लता मंगेशकर का झारखंड से नाता! रिटायरमेंट को लेकर लता जी ने महेंद्र सिंह धोनी को किया था ट्वीट

भारत रत्न लता मंगेशकर का झारखंड से नाता रहा है. लता जी का क्रिकेट से हमेशा लगाव रहा. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के खेल की हमेशा सरहाना की. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर्मेंट को लेकर लता जी ने माही को ट्वीट भी किया था.

  • झारखंड में ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, मौसम केंद्र ने इस दिन जताया बारिश का अनुमान

झारखंड का मौसम फिलहाल सर्द बना हुआ है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब झारखंड के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक 9 फरवरी के बाद से एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा 10 फरवरी को बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

  • हजारीबाग में शव के साथ सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण, मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

हजारीबाग के बरही अनुमंडल में रविवार की रात दो गुटों में खूनी हड़प हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एनएच-2 पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. इससे घंटों यातायात बाधित रही.

  • लोहरदगा में तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया रेलवे फाटक, आवागमन बाधित

लोहरदगा में रेल हादसा टला गया. गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. दरअसल लोहरदगा में रेलवे फाटक को तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ दिया. जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया.

  • धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के समीप रेल हादसा, राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

धनबाद रेलमंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास पटरी से ट्रेन उतर गई है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है ट्रेन के बोगी में यात्री सवार नहीं थे.

  • Road Accident in Ranchi: बुजुर्ग के शव के साथ ग्रामीणों ने बुंडू सोनाहातू रोड किया जाम

रांची में रोड एक्सीडेंट हुआ है, एक स्कॉर्पियो ने वृद्ध को कुचल दिया है. इसको लेकर बुजुर्ग के शव के साथ ग्रामीणों ने बुंडू सोनाहातू रोड जाम किया है. ये घटना बुंडू सोनाहातु रोड पर बुंडू के बिचाहातु गांव के पास की है.

  • झारखंड में आजसू का जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान, सुदेश महतो ने की शुरुआत

झारखंड में आजसू की और से सोमवार को जनसंग्रह और धनसंग्रह अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान की शुरुआत पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने की है.

  • रांची के चुटिया में 64 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, 2 लाख लोगों को जाम से मिलेगा निजातः संजय सेठ

रांची के चुटिया में 64 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनेगा. इसको लेकर बजट में राशि आवंटित कर दी गई है. रांची के सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ओवरब्रिज के बनने से करीब दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details