झारखंड

jharkhand

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 27, 2022, 9:01 AM IST

Naxallite Bandh in Jharkhand: बंद के पहले घंटे में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, गिरिडीह में रेल पटरी पर किया विस्फोट, छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज, Naxalites Arrested in Palamu: पलामू में TSPC के 3 नक्सली गिरफ्तार, India West Indies Series : रोहित कप्तान, कुलदीप यादव का कमबैक, रवि बिश्नोई टी20 टीम में शामिल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • Naxallite Bandh in Jharkhand: बंद के पहले घंटे में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, गिरिडीह में रेल पटरी पर किया विस्फोट

गिरिडीह में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने बंद के दौरान रेल की पटरी पर ही विस्फोट कर डाला. यह घटना गया-धनबाद रेलखंड पर घटी है. पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

  • छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

रेलवे रिजल्ट हंगामा मामले में पटना वाले खान सर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. छात्रों के बयान पर खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

  • Naxalites Arrested in Palamu: पलामू में TSPC के 3 नक्सली गिरफ्तार

पलामू में पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों नक्सली संगठन टीएसपीसी के हैं. इनकी गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र से हुई है. तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

  • India West Indies Series : रोहित कप्तान, कुलदीप यादव का कमबैक, रवि बिश्नोई टी20 टीम में शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दोनों फॉर्मेट में वापसी हुई है. जबकि विराट कोहली दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

  • Jharkhand Corona Updates: 26 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 5 की मौत, 1009 नए संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. बुधवार को कोरोना से राज्य में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1009 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बुधवार को झारखंड में कोरोना से 2921 मरीज ठीक हुए हैं.

  • एअर इंडिया को टाटा समूह को सौंपे जाने की संभावना, गुरुवार को समारोह

एअर इंडिया को टाटा समूह को (air india hand over to tata group) 27 जनवरी को सौंप दिए जाने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने 27 जनवरी को विनिवेश प्रक्रिया को पूरा करने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

  • Girl Died in Dhanbad: धनबाद में ठंड से बचने के लिए लड़की ने किया था इंतजाम, अलाव ने सुला दी मौत की नींद

धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी है. नॉर्थ जियलगोड़ा में एक युवती बिस्तर के नीचे अलाव जला कर सो रही थी. लेकिन इस अलाव की आग से खटिया और बिस्तर में आग लग गई. इस घटना में लड़की गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

  • राहुल गांधी से मिले राजेश ठाकुर और अविनाश पांडे, RPN के जाने से पार्टी में टूट न हो, उस पर हुआ मंथन

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने से पार्टी में टूट न हो उसपर मंथन हुआ.

  • Republic Day Celebration: तिरंगे के तीन रंगों से सराबोर हुई रांची, 201 मीटर लंबे तिरंगे के साथ युवाओं ने निकाला मार्च

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रांची में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर 201 मीटर लंबे ध्वज के साथ युवाओं ने मार्च किया.

  • बिहार में रेलवे के खिलाफ उग्र प्रदर्शन का झारखंड पर असर, रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

RRB NTPC परिणाम के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन और हिंसा का रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. रांची से खुलने वाली और रांची आने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details