झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

topTop10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज

सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, हजारीबाग मेडिकल कॉलेजः पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था जिस अस्पताल का शिलान्यास, तीन साल में नींव भी नहीं हो सकी तैयार, Subhash Chandra Bose in Jamshedpur: जमशेदपुर से 'नेताजी' का है खास जुड़ाव, टाटा वर्कर्स यूनियन का किया था नेतृत्व ... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

125th Birth Anniversary of Subhash Chandra Bose
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 23, 2022, 11:03 AM IST

  • सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

  • हजारीबाग मेडिकल कॉलेजः पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था जिस अस्पताल का शिलान्यास, तीन साल में नींव भी नहीं हो सकी तैयार

हजारीबाग में स्वास्थ्य विभाग कछुआ चाल से काम करा रहा है, जो परेशान लोगों की तकलीफ को और बढ़ा रहा है. 17 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के जिस अस्पताल भवन का शिलान्यास किया था. तीन साल बाद तक उसकी नींव तक नहीं तैयार कराई जा सकी. जबकि ढाई साल में इस भवन को तैयार करने की तारीख तय की गई थी.

  • Subhash Chandra Bose in Jamshedpur: जमशेदपुर से 'नेताजी' का है खास जुड़ाव, टाटा वर्कर्स यूनियन का किया था नेतृत्व

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अहम योगदान है. उनका एक रिश्ता जमशेदपुर से भी है. जमशेदपुर में वो मजदूरों के नेता भी रहे हैं. 1928 से लेकर 1937 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी के लेबर एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे.

  • साहिबगंज में झोलाछाप डॉक्टर की करतूत, बच्ची की आंख में डलवाया गर्म पानी और नमक का घोल

साहिबगंज में झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है. कालाजार से पीड़ित बच्ची के आंख में दर्द हुआ तो नकली डॉक्टर ने आंख में गर्म पानी और नमक का घोल डालने की सलाह दी. इसके बाद आंख की रोशनी जाने लगी.

  • नक्सलियों ने उड़ाया पुल, एक दिन पहले उड़ा दिया था मोबाइल टॉवर

गिरिडीह में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. शनिवार रात ढाई बजे नक्सलियों ने बराकर नदी के पुल को उड़ा दिया.

  • Road Accident in Ranchi: रांची में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसों में 3 की मौत

शनिवार रात रांची में रफ्तार ने कहर बरपाया. अलग-अलग सड़क हादसों में रांची में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 शख्स घायल है. मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं.

  • Corona Updates: झारखंड में 30 जनवरी के बाद कम होने लगेंगे कोरोना केस, कोरोना संक्रमण की दर पर झारखंड के चिकित्सकों की राय

झारखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि के बाद से ही लोग भयभीत हैं. अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल है कि इस वायरस का असर जल्द कम होगा या फिर इसकी संक्रमण दर और भी बढ़ेगी. इस बीच उनके लिए अच्छी खबर है झारखंड के कई चिकित्सकों ने इस संबंध में अपनी राय दी है. इनका कहना है कि झारखंड में कोरोना का पीक टाइम पार होने के करीब है 30 जनवरी के बाद यहां कोरोना केस में कमी आने लगेगी.

  • Jharkhand Corona Updates: शनिवार को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1755 नए संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम हुई है लेकिन कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. राज्य में कोरोना से शनिवार को 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं शनिवार को झारखंड में कोरोना के 1755 नए केस मिले हैं.

  • कैडर रूल्स ऑफ ऑल इंडिया सर्विस 1954 में संशोधन का प्रस्ताव: विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कैडर रूल्स ऑफ ऑल इंडिया सर्विस 1954 में संशोधन के प्रस्ताव के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि संशोधन प्रस्ताव के ड्राफ्ट से ऐसा लगता है कि यह इसलिए तैयार किया गया है कि जिन राज्यों में केंद्र से अलग दूसरे दलों की सरकार है वहां के अधिकारियों पर अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र का नियंत्रण रहे.

  • Criminal Cases in Ranchi: 5 से अधिक मामला दर्ज होने पर लगेगा सीसीए, थानेदारों को सूची बनाने का निर्देश

रांची में 5 आपराधिक केस जिन अपराधियों पर दर्ज हैं, उन अपराधियों पर सीसीए लगाया जाएगा. यह निर्णय रांची के सिटी एसपी सौरभ की अध्यक्षता में आयोजित क्राइम मीटिंग में लिया गया है. सिटी एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि अपराधियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details