झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Private Lab Operators Protest In Jharkhand

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Corona Updates: देश में कोरोना की रफ्तार हुई बेलगाम, जानें देशभर का हाल, T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान,अब नेशनल वॉर मेमोरियल पर जलेगी 'अमर जवान ज्योति',Private Lab Operators Protest In Jharkhand: निजी लैब संचालक आज नहीं करेंगे जांच, RT-PCR जांच शुल्क घटाने का विरोध, आज है संकष्टी चतुर्थी, गणेश और लक्ष्मी की पूजा से मिलता है संतान को सुख ... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Jan 21, 2022, 9:06 AM IST

  • Corona Updates: देश में कोरोना की रफ्तार हुई बेलगाम, जानें देशभर का हाल

महाराष्ट्र समेत केरल में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 46,197 नए मामले दर्ज हुए तो, वहीं 37 लोगों की मौत हो गई. आज आने वाले कोरोना के आंकड़ों पर हमारी नजर बनी हुई है.

  • T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया ही मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन है, ऐसे में अगला महामुकाबला उसके ही घर पर हो रहा होगा. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.

  • अब नेशनल वॉर मेमोरियल पर जलेगी 'अमर जवान ज्योति'

राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट (India Gate in the national capital ) पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti burning since last 50 years ) का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया (To Be Merged With National War Memorial Flame At India Gate) जाएगा.

  • Private Lab Operators Protest In Jharkhand: निजी लैब संचालक आज नहीं करेंगे जांच, RT-PCR जांच शुल्क घटाने का विरोध

झारखंड में RT-PCR test fee घटाने का सरकार का फैसला निजी लैब संचालकों को रास नहीं आया. इसके विरोध में निजी लैब संचालक शुक्रवार को कोरोना जांच नहीं करेंगे.

  • Jharkhand Corona Updates: 20 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 10 की मौत, 2449 नए मरीज

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. लेकिन कोरोना से हो रही मौत की बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. झारखंड में कोरोना से 20 जनवरी को 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि गुरुवार को 2449 नए मरीज मिले हैं.

  • झारखंड में कोरोना जांच की दर घटी, 300 में RT-PCR और 50 रुपए में होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, पढ़े रिपोर्ट

झारखंड में कोरोना जांच अब सस्ती (Corona Test Rate Decreased in Jharkhand) हो गई है. अब आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR Test Rate) के लिए 300 रुपए और रैपिड एंजीटन टेस्ट (Rapid Antigen Test Rate) के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे.

  • आज है संकष्टी चतुर्थी, गणेश और लक्ष्मी की पूजा से मिलता है संतान को सुख

Sakat Chauth 2022 : माघ महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट (संकष्टी) चतुर्थी कहते हैं. इस दिन प्रसाद के रूप में तिलकुट का भोग लगाने के कारण इसे तिलकुटा चौथ और माही चौथ भी कहा जाता है. इस बार सकट चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी को है.

  • Naxalite in Jharkhand: भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में माओवादी आज से प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं. उनका यह प्रतिरोध सप्ताह 26 जनवरी तक चलेगा. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है.

  • भारत में 23 जनवरी को चरम पर पहुंच सकती है कोरोना की तीसरी लहर

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है (corona havoc across the country). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर के वैज्ञानिक के मुताबिक भारत में 23 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

  • Weather in Jharkhand: झारखंड में ठंड का सितम, न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट

झारखंड में कड़ाके की ठंड(Cold Weather in Jharkhand) है. इसकी वजह है कि सूबे में पछुआ हवा चल रही है, जो कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से ठंडक लिए आ रही है. पछुआ हवा की वजह से न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details