झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Corona Updates

Crime in Jamshedpur: जमशेदपुर में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, खुशखबरी: पारा शिक्षकों के लिए नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी, 21 हजार बच्चों को सरकार देगी टैब, 51 प्रस्तावों पर लगी मुहर, Petrol Subsidy Scheme: गरीबों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, सीएम ने लांच किया एप, कैसे मिलेगा लाभ, पढ़ें रिपोर्ट, Jharkhand Corona Updates: 19 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 12 की मौत, 2617 नए संक्रमित मिले... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 20, 2022, 9:01 AM IST

  • Crime in Jamshedpur: जमशेदपुर में घर में घुस कर युवक को मारी गोली

जमशेदपुर में एक युवक को उसके घर में घुस कर गोली मार दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार है. घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.

  • खुशखबरी: पारा शिक्षकों के लिए नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी, 21 हजार बच्चों को सरकार देगी टैब, 51 प्रस्तावों पर लगी मुहर

नए साल की पहली कैबिनेट में 51 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. सरकार पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए 09 अरब 01 करोड़ 86 लाख खर्च करेगी. पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक नियमावली की भी हेमंत कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिली है.

  • Petrol Subsidy Scheme: गरीबों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, सीएम ने लांच किया एप, कैसे मिलेगा लाभ, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में गरीबों को पेट्रोल पर राहत देने के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत होने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना के निबंधन के लिए CMSUPPORTS APP लॉन्च (सीएम सपोर्ट्स एप लॉन्च) किया है.

  • Jharkhand Corona Updates: 19 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 12 की मौत, 2617 नए संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई. जिसने चिंता बढ़ा दी है. वहीं बुधवार को झारखंड में कोरोना के 2617 नए मामले आए. फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27422 है.

  • 2 साल से खाली पड़े मंत्री पद को नहीं भरे जाने से जनता में गया गलत संदेश, कांग्रेस के खाते में दें हेमंत: धीरज साहू

सांसद धीरज साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकार में कांग्रेस से एक और मंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रिक्त पड़े मंत्री पद को जल्द भरा जाए और कांग्रेस को यह सीट दी जाए. धीरज साहू ने यहां तक कहा कि यह मंत्री पद जब कांग्रेस को मिल जाएगा तब जाकर यह लगेगा कि कांग्रेस को सम्मानजनक हक सरकार में मिला.

  • IED Bomb Found In Seraikela: 15 आईडी कुकर बम बरामद, नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम

सरायकेला में नक्सली साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. सरायकेला पुलिस ने आईईडी बम बरामद (IED Bomb Found In Seraikela) किया है. कुचाई थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगलों में 15 आईडी कुकर बम बरामद किया है. सभी बम को बरामद करने के बाद बीडीडीएस टीम द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया.

  • 27 जनवरी को बिहार झारखंड बंद, प्रशांत बोस की रिहाई की मांग को लेकर माओवादियों ने किया एलान

पिछले वर्ष झारखंड पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के प्रमुख प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी को लेकर माओवादियों ने 27 जनवरी को बिहार झारखंड बंद का आह्वान किया है. गिरफ्तारी के विरोध में 21 से लेकर 26 जनवरी तक माओवादियों ने प्रतिरोध दिवस भी मनाने का निर्णय लिया है.

  • डायन कहकर महिला को ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, पंचायत के लिए पहुंचे पिता तो देवर ने कर दी हत्या

गिरिडीह में डायन बिसाही को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. गिरिडीह में भरी पंचायत के दौरान एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी है. बुधवार शाम की इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है. यह घटना बिहार की सीमा से सटे गांव की है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

  • विधायक डॉ शशि भूषण ने जताई नक्सल हमले की आशंकाः जैप 1 की मांगी सुरक्षा, सीएम को लिख चुके हैं पत्र

पलामू में बीजेपी विधायक डॉ शशि भूषण ने नक्सली हमले की आशंका को लेकर सरकार से सुरक्षा मांगी है. इसको लेकर विधायक डॉ शशि भूषण ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने सरकार से सुरक्षा मांगी है. जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से जैप 1 की सुरक्षा की मांग की है.

  • महिला पुलिस और युवती के बीच हाथापाई, देखें वीडियो

धनबाद नगर निगम कार्यालय में युवती ने हंगामा किया है. इस बीच महिला पुलिस और युवती के बीच हाथापाई हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नगर आयुक्त के द्वारा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कोई कारागार कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसको लेकर युवती बुधवार को नगर निगम कार्यालय में प्लास्टिक फेंक दिया और हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details