झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

AJSU District President List : विपक्षी दल आजसू ने जारी की नए सिपहसलार की सूची, जानिए कौन कहां बना जिलाध्यक्ष, Corona In India : भारत में यात्रा प्रतिबंध को लेकर WHO ने कही यह बड़ी बात, Ind vs SA 1st ODI: जानें कब, कहां और कैसे देखें आज का मैच, सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर बरामद, एक महीने से तलाश रही थी पुलिस... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

TOP NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 19, 2022, 11:01 AM IST

  • AJSU District President List : विपक्षी दल आजसू ने जारी की नए सिपहसलार की सूची, जानिए कौन कहां बना जिलाध्यक्ष

विपक्षी दल आजसू ने झारखंड की सियासी जंग के लिए अपने नए सिपहसलार की सूची जारी कर दी है. इनको 2022 में पार्टी के सदस्य बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. देखिए किसको कहां जिम्मेदारी दी गई. आजसू के जिलाध्यक्षों की सूची पर पढ़िए रिपोर्ट

  • Corona In India : भारत में यात्रा प्रतिबंध को लेकर WHO ने कही यह बड़ी बात

लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध और यात्रा प्रतिबंध जैसे व्यापक प्रतिबंधों (not blanket bans to contain covid) वाला दृष्टिकोण भारत जैसे देश में कोविड से निपटने में उल्टा पड़ सकता है.

  • Ind vs SA 1st ODI: जानें कब, कहां और कैसे देखें आज का मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बोलैंड पार्क पार्ली में खेला जाना है. इस मुकाबले में भारत की तरफ से सात साल में पहली बार विराट कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंग. ऐसे में सभी की नजरें उन पर होंगी. इस सीरीज में भारत की तरफ से केएल राहुल कप्तानी करेंगे.

  • CORONA UPDATE: भारत में पिछले 24 घंटे में दो लाख 82 से अधिक मामले सामने आये, 441 मौतें

भारत में एक दिन में बुधवार को कोविड-19 के 2,82,970 नए मामले सामने आये. यह कल के मुकाबले 44,889 अधिक है. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' स्वरूप के 8,961 मामलों का पता चला है. इसमें कल से 0.79% की वृद्धि हुई है.

  • सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर बरामद, एक महीने से तलाश रही थी पुलिस

रांची के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर सुजीत कुमार को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. इंजीनियर को पुलिस रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से बरामद किया.

  • Jharkhand Workers in Mali: माली में फंसे मजदूरों की वापसी जल्द, दूतावास के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में फैसला

अफ्रीका के माली में झारखंड के 33 मजदूर फंसे हैं. इन मजदूरों की जल्द ही घर वापसी होगी. घर वापसी की गुहार लगाए जाने के बाद कंपनी, मजदूर और दूतावास के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बकाया वेतन भुगतान करने के साथ साथ शीघ्र घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

  • अनिल महतो बने जैक अध्यक्ष, विनोद सिंह को बनाया गया उपाध्यक्ष, अधिसूचना जारी

अनिल महतो को झारखंड एकेडमिक काउंसिल का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि विनोद सिंह को जैक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले पांच महीने से जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद खाली थे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इनकी नियुक्ति पर पहले ही अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास विचाराधीन था.

  • हवाला से जुड़े गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के तार, भाई और बहनोई गिरफ्तार, लाए जा रहे रांची

गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के बेटे अमन श्रीवास्तव के तार हवाला कारोबार से जुड़े हैं. इस मामले में उसके भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जाएगा. आंध्रप्रदेश में काकीनाड़ा से गिरफ्तार फिरोज खान उर्फ साना खान को भी रांची लाया जा रहा है.

झारखंड में कोरोना के नए केस पहले से थोड़े कम हुए हैं. मंगलवार को राज्य में 2514 नए मरीज मिले हैं. वहीं 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 3898 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details