झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Weather Update Of Ranchi

IMD की भविष्यवाणी, उत्तर भारत में पांच दिनों तक रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे का भी अंदेशा, Weather Update Of Ranchi: दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना, जारी रहेगा सर्दी का सितम, हिमालय के इस पौधे से फुर्र होगा कोरोना! जानिए कैसे... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Top news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 18, 2022, 9:05 AM IST

  • IMD की भविष्यवाणी, उत्तर भारत में पांच दिनों तक रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे का भी अंदेशा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. इस दौरान घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

  • Weather Update Of Ranchi: दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना, जारी रहेगा सर्दी का सितम

सर्दी का सितम जारी है. झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इधर रांची के कई इलाकों में सुबह धुंध छाई रही, लेकिन अब फॉग छंटने लगा है. दोपहर बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • हिमालय के इस पौधे से फुर्र होगा कोरोना! जानिए कैसे

अनुसंधान में पता चला कि हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाले पौधे बुरांश या ‘रोडोडेंड्रॉन अरबोरियम’ की पादप रसायन युक्त पत्तियों में विषाणु रोधी या वायरस से लड़ने की क्षमता होती है। अध्ययन के निष्कर्षों को हाल में जर्नल ‘बायोमॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर एंड डाइनामिक्स’ में प्रकाशित किया गया.

  • Jharkhand Corona Update: झारखंड में 2499 नए संक्रमित मिले, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कोरोना संक्रमित हुए

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि सोमवार को झारखंड में कोरोना के 2499 नए संक्रमित मिले. इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

  • Lalji Yadav Death Case: दारोगा लालजी यादव मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग, झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर

दारोगा लालजी की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. लालजी यादव के भाई संजीव यादव ने इस मामले में हाई कोर्ट का दरबाजा खटखटाया है.

  • कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर FIR, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर रांची के नगड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इरफान पर बीजेपी कार्यकर्ता महावीर कुमार सिंह ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

  • ... नहीं तो रांची में वैक्सीनेशन पर लग जाएगा ब्रेक! जानिए क्या है वजह

रांची में वैक्सीनेशन पर ब्रेक लग सकता है. एएनएम जीएनएम ने काम बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 2 दिन में दे वेतन नहीं तो जिला भर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा. अगर राज्यभर की एएनएम जीएनएम ने काम बंद कर दिया तो झारखंड में वैक्सीनेशन पर इसका बुरा असर भी पड़ सकता है.

  • Jharkhand Workers Trapped In South Africa: मजदूरों की घर वापसी को लेकर हरकत में आई भारतीय एंबेसी

साउथ अफ्रीका में फंसे झारखंड के मजदूर, जिन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घर वापसी की गुहार लगाई. गिरिडीह और हजारीबाग जिला के रहने वाले 33 मजदूरों ने गुहार पर माली देश में भारतीय एंबेसी हरकत में आया है. उनकी तरफ से बताया गया है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं. इससे इन मजदूरों की घर वापसी का रास्ता अब साफ नजर आ रहा है.

  • Remdesivir and Tocilizumab : आपात प्रयोग के लिए संशोधित दिशानिर्देश, विशेषज्ञ बोले- हेपरिन का भी हो प्रयोग

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने आपात स्थिति में रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब के उपयोग का सुझाव दिया है. रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब के आपात उपयोग संबंधी सुझाव संशोधित दिशानिर्देश के तहत जारी किए हैं. स्वास्थ्य मामलों के जानकार डॉ तमोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने हेपरिन के उपयोग (heparin use for covid) का भी सुझाव दिया है. रेमडेसिविर और टोसीलिजुमैब के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि जब सभी जरूरी मापदंड पूरे हो जाएं, तभी इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

  • ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने में हेमंत सरकार पूरी तरह फेल: नीलकंठ सिंह मुंडा

हेमंत सरकार की खामियों को उजागर करने में जुटी झारखंड बीजेपी ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में वर्तमान सरकार को पूरी तरह फेल बताया है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने ग्रामीण विकास कार्य में फिसड्डी होने का आरोप लगाते हुए आरोपों की झड़ी लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details