- टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी करेगा केंद्र
केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण (on completion of 1 year of covid vaccination) अभियान के एक साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी (Center will issue postage stamp) करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
- IIT-ISM के छात्र को google का छप्पन लाख का ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज
IIT-ISM Dhanbad campus placement जारी है. यहां से छात्र-छात्राओं को रिक्रूट करने में बड़ी से बड़ी कंपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी google ने IIT-ISM Dhanbad के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डुअल डिग्री के छात्र अभिनव को 56 लाख पैकेज का ऑफर दिया है.
- Road of Dumka: दुमका को भागलपुर से जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल, हथेली पर रहती है जान
दुमका को भागलपुर से जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल है. जबकि यह काफी व्यस्ततम सड़क है. हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है. सड़क के जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं. और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
- दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः पत्नी की शिकायत पर पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर प्राथमिकी दर्ज
दारोगा लालजी यादव की पत्नी ने पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दारोगा की पत्नी पूजा कुमारी ने जिरवाबाड़ा थाने में शिकायत की, जिसपर जीरो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- Burning Car On NH: रांची-जमशेदपुर एनएच पर बर्निंग कार, आग के गोले में जलने से बचे कार सवार