झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

2022 साल नया, लेकिन चुनौतियां पुरानी, झारखंड में कैसे धाक जमाएगी लालू की पार्टी आरजेडी, रांची में अनोखा विरोध: कर्मचारियों ने थाली बजाकर मांगा 7 महीने का बकाया वेतन, एचईसी प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, रायपुर जेवर चोरीकांडः सिमडेगा के एसपी का नपना तय, आरोपी पुलिसकर्मी फेस करेंगे पीसी एक्ट...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2022, 1:10 PM IST

  • 2022 साल नया, लेकिन चुनौतियां पुरानी, झारखंड में कैसे धाक जमाएगी लालू की पार्टी आरजेडी

साल 2022 झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है. तेजस्वी यादव पिछले कुछ महीनों से झारखंड में अपनी पार्टी के खोए जनाधार को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले दो महीने से झारखंड में राजद के एक भी पदाधिकारी नहीं हैं.

  • रांची में अनोखा विरोध: कर्मचारियों ने थाली बजाकर मांगा 7 महीने का बकाया वेतन, एचईसी प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

रांची में बकाये वेतन की मांग को लेकर एचईसीकर्मियों ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एचईसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति बन गई है.

  • रायपुर जेवर चोरीकांडः सिमडेगा के एसपी का नपना तय, आरोपी पुलिसकर्मी फेस करेंगे पीसी एक्ट

रायपुर से चोरी जेवरात बरामद कर खपाने के मामले में सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज का नपना तय हो गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को लेकर एसपी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. इसके अलावा आरोपी पुलिसकर्मियों के केस में पीसी एक्ट भी जोड़े जाने की अनुशंसा की गई है.

  • झारखंड में नीतीश की जेडीयू के सामने चुनौतियां हैं बड़ी, 2022 में जनाधार बढ़ाने पर रहेगा जोर

झारखंड की राजनीति में नीतीश वाले जनता दल यूनाइटेड का जनाधार बनता दिख नहीं रहा है. राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी मेहनत तो खूब कर रही है लेकिन पड़ोसी राज्यों में ही जिस तरीके से जनाधार उसके हाथ से निकलता जा रहा है, वैसे में पार्टी को सहेज पाना झारखंड की सियासत में जनता दल यू के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है.

  • परिसीमन आयोग की सिफारिशों का विरोध कर रहे पीएजीडी नेता नजरबंद

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और सीपीआईएम नेता एम वाई तारिगामी सहित सभी नेताओं को उनके घरों के अंदर बंद (PAGD Leaders House Arrest) कर दिया गया है और उनके गेट के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है.

  • हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक: देश में शुरू कर दी तेल में खेल वाली सियासत

राजनीति में मुद्दों का खेल और जनता के भाव को जीतना राजनीति की उस भावना से जुड़ा होता है जिसमें मुद्दे सियासी फायदे दे जाएं. लेकिन झारखंड की राजनीति से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर झारखंड के एक खास वर्ग को ही सही लेकिन पेट्रोल में 25 रुपए कम करने का जो मास्टर स्ट्रोक खेला है, उसने तमाम सियासी पंडितों और राजनीतिक दलों के माथे पर बल डाल दिया है.

  • विस्फोटक इंटरव्यू: हेमंत ने कहा- दंगाई है बीजेपी, समाज में घोलती है जहर

झारखंड की हेमंत सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं. दो साल पूरे होने पर हेमंत ने तेल में खेल वाली उस सियासत की शुरुआत कर दी है, जिसकी चर्चा पूरे देश में है. लेकिन इस सब के बीच हेमंत ने बीजेपी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

  • कोरोना काल में शिक्षा जगत प्रभावित, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक पड़ा बुरा असर

शिक्षा जगत पर कोरोना महामारी का काफी असर रहा. झारखंड में कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रहा. साल 2021 में झारखंड में ना सिर्फ प्राथमिक शिक्षा बल्कि उच्च शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. आने वाले समय में भी नए वेरिएंट के बीच पठन-पाठन के फिर से प्रभावित होने के आसार हैं.

  • Jharkhand Market Price: सब्जियों की कीमत में थोड़ी राहत, जानिए रांची में क्या है बाजार भाव

झारखंड में हरी सब्जियों की कीमत कम हुई है. इससे रांची में लोगों को राहत मिली है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand: साल के पहले दिन रांची में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. लेकिन नये साल के पहले दिन शनिवार को रांची में पेट्रोल सस्ता हुआ तो बोकारो के लोगों को पेट्रोल की कीमत ने झटका दिया है, यहां पेट्रोल महंगा बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details