झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झामुमो का 12वां महाधिवेशन: बनाए गए 50 से ज्यादा तोरण द्वार, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, PM मोदी आज शाहजहांपुर में, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास, OMICRON IN INDIA : संक्रमितों की संख्या 100 पार : केंद्र ने गैर जरूरी यात्रा, जमावड़े से बचने की दी सलाह, BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप: श्रीकांत और लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचे, सिंधु टूर्नामेंट से हुईं बाहर... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 18, 2021, 9:05 AM IST

  • झामुमो का 12वां महाधिवेशन: बनाए गए 50 से ज्यादा तोरण द्वार, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

झामुमो ने अपने 12वें महाधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार होने वाले इस महाधिवेशन के लिए रांची में 50 से ज्यादा तोरण द्वार बनाए गए हैं. दो सत्रों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव होगा. महाधिवेशन से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा.

  • PM मोदी आज शाहजहांपुर में, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का दौरा करेंगे (pm modi shahjahanpur visit). पीएम मोदी यहां गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.

  • OMICRON IN INDIA : संक्रमितों की संख्या 100 पार : केंद्र ने गैर जरूरी यात्रा, जमावड़े से बचने की दी सलाह

OMICRON IN INDIA : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमितों की संख्या 111 हो गई है. महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है. केंद्र ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है.

  • BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप: श्रीकांत और लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचे, सिंधु टूर्नामेंट से हुईं बाहर

किदाम्बी श्रीकांत और युवा लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर नया इतिहास रचते हुए भारत के लिए कम से कम दो पदक पक्के किए.

  • WHO ने सीरम-नोवावैक्स के 'Covovax' टीका को आपात उपयोग सूची में शामिल किया, पूनावाला जताई खुशी

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित कोवोवैक्स (Covovax) टीका को आपात उपयोग सूची में शामिल कर लिया है. एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ के फैसले को कोविड​​-19 के खिलाफ लड़ाई में 'एक और मील का पत्थर' बताया.

  • नक्सल प्रभावित परिवार के युवक-युवतियों का आईटीआई में होगा एडमिशन, पुलिस कर रही चिन्हित

झारखंड के 16 नक्सल प्रभावित जिलों में हिंसा से प्रभावित परिवारों के राहत और पुनर्वास के लिए झारखंड सरकार ने पहल की है. इन परिवारों का दाखिला आईटीआई कॉलेज में होगा, इसके लिए पुलिस ऐसे परिवारों के युवक-युवतियों को चिन्हित कर रही है.

  • कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने पहलवान को मंच पर ही जड़ा थप्पड़, लोग कर रहे इस्तीफे की मांग

रांची के खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप चल रहा है. इसी दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने एक युवा पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. कई लोगों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण से इस्तीफे की मांग की है.

  • नेशनल शूटर कोनिका मौत मामला: माता-पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

National Shooter Konika Death Case में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने इसे साजिश के तहत हत्या बताया है. नेशनल शूटर कोनिका लायक के माता पिता का कहना है कि यह टॉर्चर से की गयी हत्या है.

  • धनबाद जज मौत मामला: HC ने जांच पर जताई नाराजगी, कहा- लगता है CBI डायरेक्टर को बुलाकर पूछना होगा सवाल

Dhanbad Judge Death Case की सीबीआई जांच रिपोर्ट पर झारखंड हाई कोर्ट ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि स्टीरियोटाइप प्रगति रिपोर्ट जमा की जा रही है. जांच वहीं के वहीं है.

  • जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से मिले विधायक इरफान अंसारी, बीजेपी से बचने की दी सलाह

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रांची में जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने आमरण अनशन कर रहे दो अभ्यर्थियों का हालचाल लिया. इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को बीजेपी से बचने की नसीहत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details