झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - देश विदेश की खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... अदार पूनावाला का एलान, अगले 6 महीनों में लॉन्च होगी 3 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन, लातेहार में महिला समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार, नया उग्रवादी संगठन बनाकर कर रहे थे वसूली, Lakhimpur Kheri: राहुल गांधी ने क्यों कहा 'मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया', यूपी के मंदिरों में झाड़ू लगा रहे हैं भाजपा के विधायक- बोले मंत्री भोक्ता, 2019 में पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ रखी थी मंडल डैम की आधारशिला, राजनीति की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य, Sports Jharkhand 2021: सुर्खियों में रहे झारखंड के खिलाड़ी, टोक्यो ओलंपिक से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती तक में दिखी चमक... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2021, 7:01 PM IST

  • अदार पूनावाला का एलान, अगले 6 महीनों में लॉन्च होगी 3 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Serum Institute of India's CEO Adar Poonawalla) ने कहा कि तीन साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन अगले 6 महीनों में लॉन्च की जाएगी. पूनावाला ने यह बात CII पार्टनरशिप समिट में कही.

  • लातेहार में महिला समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार, नया उग्रवादी संगठन बनाकर कर रहे थे वसूली

लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड जन क्रांति मोर्चा के 7 सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

  • सुखदेव भगत का कोई चरित्र नहीं, अब कांग्रेस में आने की छटपटाहट क्यों, रामेश्वर उरांव ने क्यों कसा तंज?

झारखंड सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत का कोई चरित्र नहीं है. चुनाव के समय जब वो बीजेपी में चले गए थे तो अब कांग्रेस में आने की छटपटाहट क्यों है?

  • यूपी के मंदिरों में झाड़ू लगा रहे हैं भाजपा के विधायक- बोले मंत्री भोक्ता

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की बैठक. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदीप यादव, राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी से कमलेश सिंह मौजूद हैं.

  • सांसद राहुल गांधी के भाषण पर मुग्ध हुए झारखंड के ये मंत्री, जानिए क्या कहा

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में शामिल होकर मंगलवार को रांची लौट आए. यहां वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रामेश्वर उरांव सांसद राहुल गांधी के भाषण को ऐतिहासिक बताया.

  • Lakhimpur Kheri: राहुल गांधी ने क्यों कहा 'मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया... राहुल गांधी ने ये ट्वीट क्यों किया, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

  • JPSC के खिलाफ सोशल मीडिया पर आंदोलन तेज, बुधवार को सीएम आवास घेराव की तैयारी

JPSC के खिलाफ सोशल मीडिया पर आंदोलन तेज कर दिया गया है. इसके अलावा छात्र बुधवार को सीएम आवास घेराव की रणनीति बना रहे हैं. JPSC सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

  • नक्सलियों का आतंकः इस बार भी बूढ़ापहाड़ इलाके में नहीं लगेगा ट्रैकिंग कैमरा, खतरे में बाघों की जान

नक्सलियों का आतंक पलामू में इस कदर फैला है कि इस बार भी पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ा पहाड़ इलाके में ट्रैकिंग कैमरे नहीं लगाए जाएंगे. इससे Tiger Census India 2021 के प्रभावित होने की आशंका है. इससे पहले बाघ गणना 2018 के लिए भी इस इलाके में ट्रैकिंग कैमरे नहीं लगाए जा सके थे. इसके अलावा बारेसाढ़ इलाके से तीन कैमरे चोरी हो गए.

  • 2019 में पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ रखी थी मंडल डैम की आधारशिला, राजनीति की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया, पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन भी कर दिया. लेकिन 2019 में कॉरिडोर के साथ पलामू के मंडल डैम की भी आधारशिला उन्होंने रखी थी. लेकिन तीन साल में एक भी ईंट इस मंडल डैम के लिए नहीं रखी गयी. वजह तलाशती ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

  • Sports Jharkhand 2021: सुर्खियों में रहे झारखंड के खिलाड़ी, टोक्यो ओलंपिक से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती तक में दिखी चमक

कोरोना के बावजूद वर्ष 2021 में झारखंड के खिलाड़ी सुर्खियों में रहे. देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी तगड़ी उपस्थिति दर्ज करायी. जानिए खेल और खिलाड़ी के मामले में झारखंड के लिए कैसा रहा साल 2021.

ABOUT THE AUTHOR

...view details