झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - राष्ट्रीय समाचार

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... LIVE: जयपुर से कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली, आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स, Corona Update: भारत में 24 घंटे में 7,774 नए मामले, 306 मौतें, Jharkhand Market Price: दाल की कीमत छू रही आसमान, हरी सब्जियों के दाम में गिरावट, रिम्स में बढ़ी ह्रदय रोग से ग्रस्त मरीजों की संख्या, जानें क्या है वजह?... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2021, 1:01 PM IST

  • LIVE: जयपुर से कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली

राजस्थान के जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली हो रही है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रही महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम से कर रही है. इसमें देशभर से कांग्रेस के आला नेता जुटे हैं.

  • आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस (omicron first case in andhra pradesh) दर्ज किया गया है. संक्रमित शख्स आयरलैंड से लौटा था.

  • Corona Update: भारत में 24 घंटे में 7,774 नए मामले, 306 मौतें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 306 और मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

  • ICMR की खोज: रैपिड टेस्ट से दो घंटे में पता लगाएं Omicron रिजल्ट

ICMR ने असम के डिब्रूगढ़ में एक कोविड टेस्ट किट तैयार की है, जिससे से केवल दो घंटे में ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है. रीयल-टाइम RT-PCR टेस्ट हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित है.

  • PM Modi का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटक्वाइन पर किए गए ट्वीट, पीएमओ ने कहा- 'इग्नोर' करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट को हैकर ने हैक कर लिया था. हालांकि, थोड़ी देर में ही ट्विटर रिस्टोर कर लिया गया और इस दौरान किए गए ट्वीट डिलीट कर लिए गए. इसकी जानकारी पीएमओ इंडिया की ओर से ट्वीट कर दी गई है.

  • Petrol Diesel Price Today: झारखंड में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, सिर्फ बोकारो में मामूली बढ़ोतरी

झारखंड में आज पेट्रोल डीजल की कीमत अधिकतर शहरों में सस्ता हुआ है. सिर्फ बोकारो में दोनों की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की गई है.

  • Jharkhand Market Price: दाल की कीमत छू रही आसमान, हरी सब्जियों के दाम में गिरावट

बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं. रांची में हरी सब्जियों के दाम में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दाल के भाव आसमान छू रहे हैं.

  • रांची रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से तीर्थ यात्रियों के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेन को रांची रेलवे स्टेशन से सांसद संजय सेठ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, वैष्णो देवी और अयोध्या का भ्रमण कराएगी.

  • रिम्स में बढ़ी ह्रदय रोग से ग्रस्त मरीजों की संख्या, जानें क्या है वजह?

झारखंड में ठंड बढ़ने के साथ ही रिम्स में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. डॉक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान बैकलॉग की संख्या बढ़ गयी थी. इसके साथ ही ठंड के मौसम में भी मरीज बढ़ जाते है. इससे हृदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

  • रंग लाई आदिवासी किसान नुनूलाल की मेहनत, उत्तम किस्म के पौधे तैयार कर किसानों को कर रहे खुशहाल

दूमका के आदिवासी किसान नुनूलाल की कड़ी मेहनत रंग लाई है. नुनूलाल कड़ी मेहनत से सब्जी की खेती के लिए उत्तम किस्म के पौधे तैयार कर रहे हैं और किसानों को बेच रहे हैं. जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है. वहीं अन्य किसानों को भी काफी लाभ मिल रहा है. आज नुनूलाल की गिनती प्रगतिशील किसानों मे होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details