झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा, दिल्ली से LIVE, पलामू को सौगात देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटेंगे करोड़ों की परिसंपत्ति, आखिर BJP विधायक ने सीएम की फोन पर किससे कार्रवाई बात? मंच पर उठा हिंदी भोजपुरी मामला, विधायक के बॉडीगार्ड की दबंगई! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अंगरक्षक ने एक व्यक्ति को पीटा, सरकार आपके द्वार: धनबाद में पेंशन से वंचित बुजुर्गों की इल्तजा- 'सरकार आए मेरे द्वार'... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 10, 2021, 5:01 PM IST

  • जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा, दिल्ली से LIVE

जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा, दिल्ली से LIVE

  • पलामू को सौगात देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटेंगे करोड़ों की परिसंपत्ति

पलामू दौरे पर आज सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे हैं. वो यहां आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान वो पलामू की जनता को कई सौगात देंगे. लाभुकों के बीच 868 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.

  • CM In Palamu: 'काले' से सीएम साहब को लगता है डर, पलामू में कई छात्र नेता नजरबंद

सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा है. सरकार बनने के बाद उनका यहां पहला कार्यक्रम है. वहीं कई छात्र संगठनों ने उनका विरोध करने का एलान किया था. इसे देखते हुए कई छात्र नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया है. इसके साथ ही सीएम के कार्यक्रम स्थल पर काला कपड़ा पहन कर आने वालों को रोका गया.

  • आखिर BJP विधायक ने सीएम की फोन पर किससे कार्रवाई बात? मंच पर उठा हिंदी भोजपुरी मामला

सीएम हेमंत सोरेन ने आज पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां पर जब वे कार्यक्रम मंच पर थे तो बीजेपी विधायक पुष्पा देवी ने उन्हें किसी से अपने फोन से बात करवाई. जिसके बाद सबके मन में ये सवाल चल रहा है कि आखिर बीजेपी विधायक ने सीएम से किसकी बात कराई.

  • बाबूलाल मरांडी दलबदल केसः स्पीकर न्यायाधिकरण में सुनवाई, जेवीएम प्रजातांत्रिक मर्जर पर है विवाद

भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दलबदल के मामले में 10 दिसंबर को सुनवाई हुई. जेवीएम प्रजातांत्रिक मर्जर विवाद को लेकर दर्ज कराए गए मामलों की स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सुनवाई की.

  • दक्षिणी मेक्सिको में ट्रक हादसे में 53 शरणार्थियों की मौत, 54 अन्य घायल

अमेरिका के दक्षिणी मेक्सिको(southern mexico ) में शरणार्थियों (refugees )को ले जा रहा एक मालवाहक ट्रक पैदल पार पुल पर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 54 अन्य घायल हो गए.

  • विधायक के बॉडीगार्ड की दबंगई! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अंगरक्षक ने एक व्यक्ति को पीटा

MLA Bodyguard Beaten Man, धनबाद में झरिया के पाथरडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंगरक्षक ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और माहौल बिगड़ गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरोध में नारेबाजी की.

  • पिता-पुत्र ने मिलकर नाबालिग नौकरानी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज होते ही दोनों फरार

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग एक ट्रांसपोर्टर के यहां रहकर काम करती थी. इसी दौरान ट्रांसपोर्टर और उसके बेटे ने मिलकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे वो गर्भवती हो गई. थाने में मामले की शिकायत होने के बाद से दोनों आरोपी फरार है.

  • JPSC Delegation Met Governor: राज्यपाल से मुलाकात पर जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को मांगों पर मिला आश्वासन

रांची में जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. इस मुलाकात को लेकर जेपीएससी आंदोलनकारियों ने बताया कि राज्यपाल रमेश बैस की ओर से इस मामले पर आश्वासन मिला है.

  • सरकार आपके द्वार: धनबाद में पेंशन से वंचित बुजुर्गों की इल्तजा- 'सरकार आए मेरे द्वार'

झारखंड में वृद्धा पेंशन योजना को प्रबल बनाने और लोगों को उसका लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लेकिन धनबाद में पेंशन से वंचित बुजुर्गों ने झारखंड सरकार से फरियाद लगाई है और कहा है कि हमें भी है इंतजार सरकार आए मेरे द्वार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details