झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड विद्युत नियामक आयोग

संसद में राजनाथ का बयान, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत मामले में जांच शुरू, Bipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी, Bipin Rawat chopper crash: सामने आया हादसे से चंद मिनट पहले का वीडियो, Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 9, 2021, 12:59 PM IST

  • संसद में राजनाथ का बयान, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत मामले में जांच शुरू

सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में बयान (rajnath singh statement in parliament) दिया. राजनाथ सिंह ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की मौत पर संवेदना प्रकट की. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे पर दुख जताया और मारे गए सभी अधिकारियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

  • Bipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी

दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंग्टन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया.

  • Bipin Rawat chopper crash: सामने आया हादसे से चंद मिनट पहले का वीडियो

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे का वीडियो (chopper crash video) सामने आया है. यह वीडियो दुर्घटना के चंद मिनट पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में हेलीकॉप्टर को धुंध में जाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद हेलीकॉप्टर अदृश्य हो जाता है. जानकारी के अनुसार, नीलगिरि माउंटेन रेल ट्रैक पर ट्रेकिंग कर रहे पर्यटकों ने हादसे से चंद मिनट पहले यह वीडियो बनाया. बुधवार को हुई सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

  • Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर (Coonoor helicopter Crash) हादसे में बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया.

  • Bipin Rawat Chopper Crash: घटनास्थल पर पहुंचे वायुसेना अध्यक्ष

भारतीय वायुसेना प्रमुख (IAF chief) एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

  • झारखंड विद्युत नियामक आयोगः ना अध्यक्ष और ना सदस्य, कैसे होगी नये बिजली टैरिफ पर सुनवाई

झारखंड बिजली वितरण निगम ने नये बिजली टैरिफ दर का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को सौंप दिया है. लेकिन आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों के पद खाली हैं. इस स्थिति में नये टैरिफ दर पर निर्णय लेना मुश्किल होगा.

  • रिम्स में लगी देश की सबसे बेहतर कैथ लैब मशीन, अब हार्ट मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना

रांची के रिम्स में अत्याधुनिक कैथ लैब मशीन लगाई गई है. इस मशीन के लगने से हृदय रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्हें इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

  • खत्म हुआ बुंडू टोल प्लाजा विवाद, मांगों पर सहमति के बाद ग्रामीणों ने समाप्त किया आंदोलन

रांची के बुंडू में बने नए टोल प्लाजा पर चल रहा ग्रामीणों का धरना खत्म हो गया. निशुल्क आवागमन की मांग को लेकर ग्रामीण धरना दे रहे थे. विधायक विकास सिंह मुंडा की पहल के बाद सभी पक्षों ने बैठक कर सर्वमान्य हल निकाला, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.

  • केंद्रीय निर्वाचन आयोग के फैसले से झारखंड में घमासान, सत्ता पक्ष ने उठाए सवाल तो विपक्ष ने कहा- संवैधानिक संस्था का आदेश मानें सरकार

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिए एक निर्देश के बाद से झारखंड में सियासी घमासान शुरू हो गया है. सत्ताधारी दलों ने जहां इसे लेकर आयोग पर सवाल उठाये हैं. वहीं विपक्ष ने सरकार से केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों को मानने की बात कही है.

  • झारखंड में कोरोना से मृत 5133 लोगों के परिजनों को मिलेगी सहायता, हर परिवार को मिलेंगे पचास हजार

झारखंड में कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके लिए झारखंड सरकार ने राशि आवंटित कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details