झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Corona omicron variant

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, राजधानी एक्सप्रेस का समय बदलने से थे नाराज, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, NEET PG -2021 काउंसलिंग की मांग, संसद का शीतकालीन सत्र आज से, कृषि कानूनों की वापसी का बिल पेश करेगी सरकार, corona omicron variant : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

TOP NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 29, 2021, 11:07 AM IST

  • डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, राजधानी एक्सप्रेस का समय बदलने से थे नाराज

पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा देखने को मिला. यात्री राजधानी एक्सप्रेस के समय में बदलाव से नाराज थे. पूरे मामले में तीन यात्रियों को रेलवे सुरक्षाबल ने हिरासत में लिया है जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

  • रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, NEET PG -2021 काउंसलिंग की मांग

NEET PG -2021 काउंसलिंग की मांग को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च अस्पताल परिसर में निकाला गया, जिसमें सैड़कों की संख्या में डॉक्टर शामिल हुए.

  • संसद का शीतकालीन सत्र आज से, कृषि कानूनों की वापसी का बिल पेश करेगी सरकार

संसद के शीतकालीन सत्र (Winter session of parliament) के लिए रणनीति तैयार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने संसदीय दल की बैठक (Meeting of BJP parliamentary committee) में पार्टी के सांसदों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति पर जोर दिया और उन्हें विपक्ष का मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी (Ready to compete) के साथ आने को कहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

  • corona omicron variant : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री

कोरोना वायरस के नये स्वरूप (corona omicron variant) से देश को संभावित खतरे के मद्देनजर, केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से गहन नियंत्रण, सक्रिय निगरानी, उन्नत जांच, संवेदनशील स्थानों की निगरानी, टीकाकरण के कवरेज में वृद्धि और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी कई दिशानिर्देश जारी किए हैं.

  • Ranchi crime: अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर

रांची में नगड़ी थाना(Nagdi police station in Ranchi) क्षेत्र में व्यवसायी अजित सोनी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. इस घटना में अजित गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

  • Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल का आज का रेट जारी, जानिए किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल

रांचीः झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में (Petrol Diesel Price Today) वृद्धि हुई है. झारखंड में पेट्रोल 22 पैसा और डीजल 23 पैसा महंगा हो गया है. आज पेट्रोल का प्राइस जहां 99.08 रुपये प्रति लीटर है वहीं झारखंड में डीजल आज 92.11 रुपये प्रति लीटर है.

  • लातेहार के कोने गांव सोमवार को पहुंचेगी झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से करेंगे मुलाकात

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर आएंगे. वो यहां शहीद नीलांबर पीतांबर के गांव कोने पहुंचेंगे. जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो शहीदों के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे.

  • National Family Health Survey : 30 फीसदी महिलाओं ने अपने पतियों के हाथों से पिटाई को सही ठहराया

भारत में घरेलू हिंसा को आम बात है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि 30 फीसदी महिलाएं पति के हाथों से पिटाई को सही मानती है. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के एक सर्वेक्षण में सामने आई है. सर्वे के अनुसार, अठ्ठारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 14 से 30 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने पतियों द्वारा कुछ परिस्थितियों में अपनी पत्नियों की पिटाई किये जाने को सही ठहराया है.

  • उमेश गिरी गिरोह ने किया था जमीन कारोबारी का अपहरण, तलाश में 150 किमी पैदल चलते रहे पुलिसवाले

जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण कुख्यात उमेश गिरी के गिरोह ने किया था. इस गिरोह पर दबाव बनाने के लिए गिरिडीह पुलिस को पांच दिनों तक जंगल में भटकना पड़ा. पुलिस की बेहतर प्लानिंग के आगे गिरोह की नहीं चली और अपहृत को छोड़कर अपराधी जंगल के रास्ते ही भाग निकले.

  • Explosives Found in Vehicle: नारियल के बोरे के नीचे छुपा रखा था विस्फोटकों का जखीरा

दुमका में नारियल लदे वाहन में विस्फोटक का जखीरा मिला. लोगों के होश तब उड़ गए, जब वाहन पलट गया. अपराधियों ने नारियल के बोरे के नीचे विस्फोटकों का जखीरा छुपाकर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details