- Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है.
- कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदियां शुरू
दक्षिण अफ्रिकी देशों में (South African countries ) कोरोना के नये वेरिएंट(variant ) पाये जाने के बाद विश्व में एक बार फिर से हाहाकार मच गया है. बताया जाता है कि नया वेरिएंट डेल्टा से भी खतरनाक है. नये वेरिएंट ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों और सरकारों को चिंता में डाल दिया है. कई देशों ने अफ्रिकी देशों पर पाबंदियां लगी दी हैं. वहीं, सरकारें एहतियातन सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. डब्ल्यूएचओ ने वायरस के नए प्रकार को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला’ करार दिया है. इसे ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया गया है.
- कश्मीरी युवकों से मारपीट के बाद रांची का माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अमन पसंद लोगों ने संभाले हालात
डोरंडा में कश्मीरी युवकों की पिटाई के बाद रांची का माहौल बिगाड़ने की साजिश रचे जाने का मामला सामने आया है. कश्मीरी युवकों से मारपीट के बाद रांची में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस संबंध में मैसेज भेजकर लोगों को इकट्ठा किया गया. इससे डोरंडा थाने में भीड़ जमा हो गई. भीड़ आरोपियों को सौंपने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगी. गनीमत रही अमन पसंद लोगों ने हालात संभाल लिया.
- CM Hemant Soren Ramgarh Visit: शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर रामगढ़ पहुंचे सीएम हेमंत, सर्वजन पेंशन योजना की घोषणा
शहीद सोबरन सोरेन के 64वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ दौरा पर पहुंचे. उन्होंने लुकैयाटांड में शहीद सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी पात्रों को पेंशन देने की बात कही.
- Workers of Jharkhand Trapped in AP: समुद्री टापू पर फंसे 16 मजदूर, सीएम से लगाई घर वापसी की गुहार
आंध्र प्रदेश के समुद्री टापू पर झारखंड के 16 मजदूर फंसे हैं. ये सभी पश्चिम सिंहभूम जिला के रहने वाले हैं. उन्होंने वीडियो जारी CM Hemant Soren और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
- Parvatpur Coal Block Bokaro: अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसी, फंसे चार लोग लगा रहे बचाने की गुहार