झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi News

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... झारखंड ATS को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, Prince Khan Video: धनबाद एसएसपी का बयान, अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे, दिवंगत पूर्व विधायक साधु चरण महतो के परिजनों से मिले अर्जुन मुंडा, कहा- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति, JPSC PT EXAM 2021: पीटी रिजल्ट पर सियासी घमासान, इरफान अंसारी का बीजेपी पर साजिश का आरोप, Hemophilia patients in Jharkhand: इलाज के लिए हर जिला में खुलेंगे डे केयर सेंटर!... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 25, 2021, 5:00 PM IST

  • झारखंड ATS को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस (ATS) ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं. ये हथियार नक्सलियों और अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे.

  • प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत

प्रिंस खान ने धनबाद में खुली चुनौती दी है. उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा है कि धनबाद में अब सिर्फ छोटे सरकार और बड़े सरकार की हुकूमत चलेगी. यही नहीं उसने ये भी कहा कि उसके काम के बीच में जो आएगा वह मारा जाएगा.

  • Prince Khan Video: धनबाद एसएसपी का बयान, अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे

धनबाद में प्रिंस खान ने वीडियो (Prince Khan Video) जारी कर चेतावनी दी है. प्रिंस खान के वायरल वीडियो पर धनबाद एसएसपी (Dhanbad SSP) का बयान है कि अपराधियों को चिन्हित किया गया है, वो सभी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

  • झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में नौकरियां, योग्य उम्मीदवार यहां कर सकते हैं आवेदन

कर्मचारियों की कमी से जूझ रही झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. कुल 50 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. परिषद की वैबसाइट पर जा कर अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं.

  • दिवंगत पूर्व विधायक साधु चरण महतो के परिजनों से मिले अर्जुन मुंडा, कहा- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति

23 नवंबर को पूर्व भाजपा विधायक साधु चरण महतो का निधन हो गया था. सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा साधु चरण महतो के आदित्यपुर श्रीडूंगरी स्थित पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

  • भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा

रांची में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJYM Jharkhand Meeting) हो रही है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाने के साथ ही प्रदेश के युवाओं को उनके हक के प्रति कैसे जागरूक करें, इस पर भी चर्चा की जा रही है.

  • JAC EXAM: बढ़ाई गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छात्र-छात्राओं को मिली राहत

झारखंड एकेडमी काउंसिल (Jharkhand Academy Council) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है. इसको लेकर अधिसूचना जारी दी है. अब छात्र-छात्राएं 29 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे.

  • JPSC PT EXAM 2021: पीटी रिजल्ट पर सियासी घमासान, इरफान अंसारी का बीजेपी पर साजिश का आरोप

जेपीएससी पीटी परीक्षा 2021 के रिजल्ट पर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर इस मामले में साजिश करने का आरोप लगाया है.

  • धनबाद एसएनएमएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, फहीम खान समर्थकों ने बुधवार को साथ किया था दुर्व्यवहार

धनबाद में डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors Strike) के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. धनबाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को हुए डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के कारण ये लोग नाराज हैं.

  • Hemophilia patients in Jharkhand: इलाज के लिए हर जिला में खुलेंगे डे केयर सेंटर!

झारखंड में हीमोफीलिया के मरीजों (Hemophilia patients in Jharkhand) के लिए हर जिला में डे केयर सेंटर (Day Care Centers) खुलेंगे. राज्य में एक भी रक्त रोग विशेषज्ञ नहीं हैं और 3500 से ज्यादा हीमोफीलिया के मरीज में 650 की पहचान हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details